मध्य प्रदेश

जल से लेकर थल तक रोमांच की अनूठी दुनिया ‘हनुवंतिया’ आइलैंड पर जल महोत्सव का आगाज

7वें जल महोत्सव के लिए सजा हनुवंतिया, दो महीने तक पर्यटकों से रहेगा गुलजार, मोटर बोट राइडिंग सहित विभिन्न एडवेंचर गतिविधियां पर्यटकों को कर रही रोमांचित

भोपाल (कैलाश गौर)। खंडवा जिले का जल पर्यटन केंद्र हनुमंतिया सातवें जल महोत्सव के लिए सज चुका है। दो महीने चलने वाले जल महोत्सव का मंगलवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने शुभारंभ किया। वे करीब ढाई घंटा देरी से यहां पहुंची। मंच पर कन्या पूजन के बाद दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यहां पर पर्यटकों के ठहरने के लिए टेंट सिटी, लग्जरी टेंट, डीलक्स नॉन एसी की व्यवस्था की गई है। हनुवंतिया टापू पर जल महोत्सव का आगाज होने के साथ ही पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं। यहां पर पर्यटकों के ठहरने के लिए टेंट सिटी, लग्जरी टेंट, डीलक्स नॉन एसी की व्यवस्था की गई है। महोत्सव के दौरान पर्यटक विकास निगम के टूरिस्ट सेंटर के अलावा सनसेट डिजर्ट इवेंट कंपनी के बोट क्लब में वाटर बेस्ड एडवेंचर गतिविधियां होगी। जल महोत्सव को लेकर स्थानीय प्रशासन और टूरिज्म बोर्ड ने इस बार खास तैयारियां की हैं। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल जल महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ था। इस बार महोत्सव में बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स के आने की संभावना जताई जा रही है।

दो माह तक पर्यटकों से गुलजार रहेगा हनुवंतिया
जल पर्यटन क्षेत्र में मिनी गोवा के नाम से देशभर में प्रसिद्ध हनुवंतिया देश के एडवेंचर लवर्स के लिए पिछले 7 साल में टूरिस्ट स्पॉट के रूप में स्थापित हो चुका है. यूं तो यहां पूरे साल भारी संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन जल महोत्सव के दौरान यह आइलेंड दो महीने तक पर्यटकों से गुलजार रहेगा। पहले इस जल महोत्सव का शुभारंभ 28 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करने वाले थे, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनकी अनुपस्थिति में इस महोत्सव का शुभारंभ जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने किया।

जल महोत्सव में होंगे यह आकर्षण
जल महोत्सव का प्रमुख आकर्षण फ्लाइंग इंफ्लेटेबल बोट, फ्लोटिंग वेलनेस स्पा और 104 स्विस टेंट की सिटी होंगी। साथ ही स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी, लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग, जिप साइकल, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, हाट एयर बलूनिंग, मोटर बोट राइडिंग सहित विभिन्न एडवेंचर गतिविधियां पर्यटकों को रोमांच से भर देंगी। यहां केरल के प्रसिद्ध करैली समूह द्वारा वेलनेस स्पा, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय एंगलर्स की तीन दिवसीय एंगलिंग स्पोर्ट इवेंट, संगीत समारोह, पतंग उत्सव जैसी अनेक गतिविधियां पर्यटकों के मनोरंजन के लिए होगी। 31 दिसंबर की शाम उत्सवी माहौल के अलावा यहां टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग भी प्रस्तावित है। महोत्सव में स्थानीय कला, शिल्प, लोक संगीत, नृत्य और मप्र में जीवन, संस्कृति, रंगों से भरे रीति-रिवाजों और समृद्ध परंपराओं से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

कॉरपोरेट समूहों के लिए किए गए हैं विशेष प्रबंध
महोत्सव में कॉरपोरेट समूहों के लिए विशेष सुविधाएं और सांस्कृतिक गतिविधियां भी रखी गई हैं। हनुवंतिया टापू में टेंट सिटी का भी संचालन किया जा रहा है। इसमें 104 लग्‍ज़री स्विस टेन्‍ट्स के साथ–साथ कॉरपोरेट सम्मेलनों के लिए एसी हॉल की सुविधा भी मिलेगी। केरल के प्रसिद्ध करैली समूह वेलनेस स्पा, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एंगलर्स का तीन दिवसीय एंगलिंग स्पोर्ट इवेंट, संगीत समारोह, पतंग उत्सव जैसी अनेक गतिविधियां पर्यटकों के लिए आयोजित कर रही है। जल महोत्सव में पर्यटक स्थानीय भोजन, घोड़ा गाड़ी, बैलगाड़ी आदि का आनंद भी उठा सकेंगे। इटली से मंगवाई गई रीगल बोट भी है। रीगल बोट में ड्राइवर सहित एक साथ 8 लोग बैठ सकते हैं। रीगल बोट में 350 सीसी का इंजन लगा हुआ है, जबकि सामान्य बोट में 40-45 सीसी का इंजन होता है। इवेंट कंपनी के अनुसार जल महोत्सव के दौरान अभी से टेंट सिटी के 103 में से आधे से ज्यादा रूम बुक हो चुके हैं। अहमदाबाद, जलगांव, इंदौर, नागपुर और भोपाल से फिलहाल बुकिंग ज्यादा है।

टेंट सिटी में अलग-अलग कैटेगरी में ठहरने के इंतजाम
हनुवंतिया टापू पर टेंट सिटी में नाइट स्टे करना काफी महंगा है। यहां चार कैटेगरी में टेंट सिटी के रेट हैं। 8 दिसंबर तक रॉयल सूट में ठहरने के लिए डबल बेड का किराया 8 हजार रुपए प्लस 18% जीएसटी है। इसी तरह एक्सट्रा बेड के लिए 2500 रुपए चुकाना पड़ेगा। क्रिसमस के समय 8 हजार वाला बेड 12 हजार रुपए में मिलेगा। वहीं, रॉयल सूट में 9 दिसंबर से 25 दिसंबर तक बेड का किराया 8 हजार से बढ़कर 10 हजार प्लस 18% जीएसटी हो जाएगा। क्रिसमस की तरह न्यू ईयर पर यही रेट 13 हजार प्लस जीएसटी देना होगा।

दूसरी कैटेगरी में लग्जरी टेंट की व्यवस्था
दूसरी कैटेगरी में लग्जरी टेंट सिटी के रेट है। इसमें 8 दिसंबर तक डबल बेड का किराया 7 हजार रुपए प्लस 12% जीएसटी है। इसी तरह एक्सट्रा बेड के लिए 2500 रुपए चुकाना पड़ेगा। क्रिसमस के समय 8 हजार वाला बेड 10 हजार प्लस 18% जीएसटी पर मिलेगा। वहीं, 9 दिसंबर से 25 दिसंबर तक बेड का किराया 7 हजार से बढ़कर 8 हजार प्लस 12 % जीएसटी हो जाएगा। क्रिसमस की तरह न्यू ईयर पर यहीं रेट 11 हजार प्लस जीएसटी रहेंगे।

तीसरी कैटेगरी में नॉन एसी टेंट की सुविधा
तीसरी कैटेगरी में डीलक्स नॉन एसी टेंट हैं। इसमें 8 दिसंबर तक डबल बेड का किराया 6 हजार रुपए प्लस 12% जीएसटी है। इसी तरह एक्सट्रा बेड के लिए 2500 रुपए चुकाना पड़ेगा। क्रिसमस के समय 8 हजार वाला बेड 9 हजार प्लस 12% जीएसटी पर मिलेगा। वहीं, 9 दिसंबर 25 दिसंबर तक बेड का किराया 6 हजार से बढ़कर 7 हजार प्लस 12% जीएसटी हो जाएगा। क्रिसमस की तरह न्यू ईयर पर यही रेट 10 हजार प्लस जीएसटी रहेंगे।

नर्मदा बैक वाटर में हनुवंतिया के अलावा 27 टापू भी हैं आकर्षण का केंद्र
हनुवंतिया स्थित टिकट विंडो के अनुसार मंगलवार को 2000 टिकट बिके। पर्यटकों ने वाटर स्पोर्ट्स, सेल्फ पैरामोटर, लांग राइड पैरामोटर, जीप पैरासेलिंग, हॉट एयर बलून, किड्स ब्लो सहित अन्य गतिविधियों का लुत्फ उठाया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल कर रहा हनुवंतिया जल महोत्सव

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि जल महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिल रही है। यह प्रदेश से राष्ट्र और राष्ट्र से अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो गया है। जल महोत्सव में पहली बार पर्यटक फ्लाईंग बोट, फ्लोटिंग वेलनेस स्पा का रोमांच लेंगे। उन्होंने सभी विभागों और प्राइवेट संस्थानों को मीटिंग एवं सेमिनार के लिए एवं युवाओं को प्री-वेडिंग, सगाई और शादी के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया कि पर्यटकों को गाँवों का भ्रमण कराएं। स्थानीय खान-पान, कला, कौशल और खेती-बाड़ी से परिचय कराएं, जिससे ग्रामीणों को भी आमदनी होगी और पर्यटक स्थानीय कला और संस्कृति कला से अवगत होंगे। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने देश और प्रदेश के पर्यटकों को जल महोत्सव में आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि जल महोत्सव अपने आप में अद्भुत महोत्सव है। टेंट सिटी में रुकना और दिनभर एडवेंचर और रोमांचक गतिविधियाँ करना सभी के जीवन का न भूलने वाला पल बनता हैं।

सागर के कलाकारों ने श्रीकृष्ण लीला पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति दी
पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। हनुवंतिया टापू पर जल महोत्सव का आगाज होने के साथ ही पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं। शुभारंभ अवसर पर सागर से आए कलाकारों ने श्रीकृष्ण लीला पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मांधाता विधायक नारायण पटेल, खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन बाई तनवे, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे।

इंदौर से हनुवंतिया टापू के लिए ऐसे पहुंचे
इंदौर से हनुवंतिया की दूरी 150 किलोमीटर है। सरवटे बस स्टैंड से खंडवा के लिए बसे मिलती हैं, जो करीब साढ़े तीन से चार घंटे में वहां पहुंचा देती हैं। एसी बस गीता भवन बस स्टैंड से मिलती हैं। खंडवा से सीधे हनुवंतिया जाने के लिए बसें मिल जाती हैं। खंडवा से मूंदी के लिए भी बसें हैं। मूंदी से हनुवंतिया करीब 12 किलोमीटर है। यहां से मैजिक वाहन चलते हैं।

भोपाल से ऐसे पहुंच सकते हैं हनुवंतिया
वहीं, भोपाल से हनुवंतिया की दूरी 233 किलोमीटर है। ट्रेन से खंडवा आकर भी बस से हनुवंतिया जा सकते हैं। प्राइवेट गाड़ी से इंदौर से सनावद आएं। सनावद से नर्मदा नगर जाने वाले मार्ग से होते हुए मूंदी और फिर हनुवंतिया पहुंचा जा सकता है। इसी तरह भोपाल से आष्टा होते हुए खंडवा रोड पर मूंदी आता है।

यह रहेगा समय

  • वाटर एक्टिविटी सुबह 9 से शाम 6 बजे तक
  • एयर एंड लैंड एक्टिविटी सुबह 9 से शाम 6 बजे तक
  • योगा एक्टिविटी पानी के बीच सुबह 7 से 8
  • टंग ऑफ वार शाम 4 से 6 बजे तक
  • वालीबॉल शाम 4 से 6 बजे तक
  • एसपीए गतिविधियां सुबह 8 से 11 शाम 4 से 7 बजे तक
Back to top button