मध्य प्रदेश

कई सालों से शिक्षक बनने की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं का अब खत्म हुआ इंतजार ….

भोपाल। कई सालों से शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म हुआ। मध्यप्रदेश में साढ़े 18 हजार से अधिक पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से प्राथमिक शिक्षक वर्ग-3 भर्ती की काउंसलिंग कराई जाएगी। इसमें वे लोग शामिल हो पाएंगे, जो शिक्षक पात्रता परीक्षा दे चुके हैं। अब इनकी नियुक्ति का समय नजदीक आ गया है।

राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश में 18 हजार 527 नए शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के 7 हजार 429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98 शिक्षक शामिल हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालिफाई हो चुके शिक्षकों को सीधी भर्ती दी जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) काउंसलिंग शुरू करने जा रहा है। यह काउंसलिंग एमपी ऑनलाइन के जरिए की जाएगी। डीपीआई की ओर से जारी काउंसलिंग के लिए नीति और नियम जारी कर दिए गए हैं। इसमें राज्य स्कूल शिक्षा सेवा, सेवा शर्त और भर्ती नियम 2018 के तहत प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में पास हुए अभ्यर्थी को सीधी भर्ती दी जाएगी। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से पहले अपने पूरे दस्तावेज व्यवस्थित रख लेना चाहिए।शैक्षणिक योग्यता, आयु का प्रमाण, आरक्षण संबंधी दस्तावेज समेत अपनी योग्यता से जुड़े सभी अहम दस्तावेजों की 6 फाइलें बनाकर अभी से रख लें। गाइडलाइन में मांगे गए दस्तावेजों की सूची दी गई है।

अभ्यर्थी एमपी आनलाइनपर विजिट करके प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद की आवेदन प्रक्रिया के निर्देशों को अच्छे से पढ़ सकते हैं। डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी निर्देशिका को पढ़ सकते हैं। trc.mponline.gov.in से पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा के भर्ती नियम-2018 में अनारक्षित प्रवर्ग के कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिये प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण अंक 60 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है।

Back to top button