मध्य प्रदेश

हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मारा, कई मकानों को किया क्षतिग्रस्त, दहशत में लोग ….

भोपाल। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक बढ़ने लगा है। यहां बीती देर रात हाथियों के एक झुंड ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार दिया। यही नहीं,  क्षेत्र में ये हाथी अब तक कई मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर चुके हैं। इन बाथियों ने फसलों को भी बर्बाद कर दिया है। ग्रामीण की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि ये घटना वन विभाग की लापरवाही के चलते हुई है।

जानकारी के अनुसार डिंडौरी जिले के पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंडरीपानी वन ग्राम के नजदीक किंदरा बहरा गांव में हाथियों का एक झुंड चहलकदमी कर रहा था। यहां देर रात 7 हाथियों का ये झुंड हिंसक हो गया। इसी दौरान उन्होंने वहां फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचाया। एक ग्रामीण को भी पैरों तले रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम नंदू सिंह (50 वर्ष) पिता इतवारी बैगा बताया जा रहा है।

घटना के बाद से ही गांव में हाथियों की देहशत बढ़ गई है। ग्रामीण वन्यजीव से जान माल के नुकसान को देखते हुए काफी गुस्से में है। जिसे देखते हुए उन्होंने जंगली जानवरों पर नजर रखना शुरू कर दिया है।बताया जा रहा है कि, पश्चिम करंजिया वन मंडल के अधिकारी जंगलों का न ही मुआयना करते है और न ही गश्त करते हैं, जिसका खामियाजा ग्रामीण को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ा। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच शुरु कर दी है।

Back to top button