मध्य प्रदेश

नाइट कल्चर और नशे के खिलाफ अभियान: विजयवर्गीय के समर्थन में आगे आए 56 दुकान के व्यापारी

इंदौर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा शहर के नाइट कल्चर और नशे के खिलाफ बार-बार दिए जा रहे बयानों के समर्थन में अब 56 दुकान के व्यापारी भी आगे आ गए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर विजयवर्गीय की बात को सही ठहराते हुए कहा है कि शहर तेजी से नशे के गर्त में जा रहा है। रात खराब नहीं है, बल्कि उसकी फ़िजा खराब है। शहर की संस्कृति को पब और बार खराब कर रहे हैं। रात को होने वाली अश्लीलता व झगड़े की जड़ नशा है। इसके खिलाफ सभी की सहभागिता जरूरी है।
वीडियो में 56 दुकान व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा व अन्य व्यापारियों ने कहा कि विजयवर्गीय की चिंता जायज है। जब शहर नशे की गिरफ्त में है तो दुख होता है कि इंदौर अराजकता की ओर बढ़ रहा है। हम लोग 40 साल से यहां व्यवसाय कर रहे हैं। यहां रात 12 बजे तक बाजार संचालित होता है, लेकिन कभी झगड़ा नहीं हुआ। यहां लोग परिवार सहित आते हैं और आनंद लेते हैं। सराफा और 56 दुकान बाजार की अपनी अलग पहचान है।

व्यापारी बोले… नशे पर अंकुश बहुत जरूरी

व्यापारियों का कहना है कि युवाओं को 56 दुकान, सराफा चौपाटी जैसी अच्छी आबोहवा की जरूरत है। शहर में ऐसे 10 बाजार और खुलना चाहिए ताकि लोग परिवार के साथ एक स्वस्थ माहौल में आ सके जिससे इस प्रकार के तत्व पब, बार आदि से दूर होंगे। अभी देर रात तक शराब की दुकानें खुली रहती हैं, जिससे उन्हें आसानी से नशा मिल जाता है। उन्होंने कहा कि नशे पर अंकुश बहुत जरूरी है और लोगों को इसे गंभीरता से लेना होगा। नशे के खिलाफ अभियान में हर वर्ग का साथ होना जरूरी है। व्यापारियों ने कहा कि नाइट कल्चर और नाइट वर्किंग कल्चर में अभी विरोधाभास है। नाइट कल्चर का मतलब यानी रात को मनोरंजन के सारे साधनों को खोल दिया जाना है। दूसरी ओर नाइट वर्किंग कल्चर का मतलब है कि जब हम पूरे ग्लोबल से जुड़े हैं तो यहां बैठे लोग कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके आदि देशों का काम करते हैं। युवा पीढ़ी जो वर्क फ्रॉम होम कर रही है इसलिए उनके लिए कुछ खान-पान, दवाइयों, मेडिकल आदि की दुकानें खुली हो न कि पब, बार, वाइन शॉप चालू हो। विडम्बना यह है कि बाकी बाजार तो जल्द बंद हो जाते हैं, जबकि शराब की दुकानें रात 12 बजे बाद भी चालू रहती हैं। जरूरत है रात का कल्चर सराफा बाजार जैसा हो।

Back to top button