बिलासपुर

किलोल के संचालन के लिए स्थायी समिति का गठन, डॉ. आलोक शुक्ला का रहेगा मार्गदर्शन, शिरीष तिवारी बनाए गए अध्यक्ष

रायपुर। स्कूली बच्चों की सबसे प्रिय पत्रिका किलोल जो कि विगत 4 साल से निःशुल्क ऑनलाइन पढ़ने के लिए उपलब्ध है। इसका विस्तार करते हुए अब हार्डकॉपी में भी लगभग 25 पेज का शिक्षकों की मांग पर वार्षिक शुल्क के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। चूंकि किलोल पत्रिका में  बच्चों के द्वारा किए गए शैक्षणिक गतिविधियों, कविताओं, लेख एवं अनेक नई-नई एक्टिविटी को शामिल किया जाता है। अतः इनकी मांग निरन्तर बढ़ती जा रही है।

वर्तमान में किलोल के लिए 2000 से अधिक शिक्षकों ने सदस्यता ली है। अतः इस कार्य को निरंतर और क्वालिटी मेंटेन करने के लिए प्रमुख शिक्षा सचिव डॉ. आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में नए रूप में एक संस्था जिसका नाम विंग्स फ्लाई के द्वारा किलोल की पूरी जिम्मेदारी दी गई एवं सभी प्रकार के कार्यों के लिए कोर समिति का निर्माण किया गया।

जिसमें अध्यक्ष के रूप में शिरीष तिवारी यूआरसीसी रायपुर, सचिव ताराचंद् जायसवाल, संयुक्त सचिव बीरेंद्र पांडेय, संपादक सदस्य में एम. सुधीश संयुक्त संचालक समग्र शिक्षा रायपुर, कंचन यादव, हेमन्त कुमार साहू कन्या शाला अभनपुर, सुचिता साहू रायपुर, अंकिता तिवारी, दिलीप कुमार भोई, अनुपमा पांडेय, आकाश जोशी सीएसी, मो.जुबेर नौशाद, गिरधर साहू अभनपुर, किशोर शर्मा, हरदीप सलूजा, शिप्रा बेग, बसंती सेनापति, राजेन्द्र शर्मा, कविता आचार्य, प्रीति तिवारी, वृंदा पंचभाई एवं सीमा किलोल ले आउट एवं डिज़ाइनिंग के लिए हेमन्त कुमार साहू एवं सोमनाथ चक्रधर सीएसी रायपुर ने समिति में कार्य विभाजन किया गया।

Back to top button