छत्तीसगढ़बिलासपुर

आरपीएफ की सतर्कता से महिला यात्री का पर्स चोरी होने से बचा…

बिलासपुर। ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्री ने हड़बड़ाहट में अपना पर्स कोच में ही भूल गई थी। जो जांच के दौरान आरपीएफ के आरक्षक को मिली। उन्होंने पर्स को महिला यात्री को वापस लौटाया। पर्स के अंदर 2 मोबाइल फोन, नगद के अलावा जरूरी सामान थे।

मालूम हो कि रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का अंतिम स्टापेज बिलासपुर स्टेशन होता है। यात्रियों के उतरने के बाद आरपीएफ के जवान ट्रेन के प्रत्येक कोच की जांच करते है। जांच के दौरान आरक्षक को बी-1 कोच की बर्थ नंबर 33 में एक पर्स नजर आया। जिसे आरक्षक ने कोच अटेंडर के सामने खोला। जिसमें मोबाइल, 920 रूपए नकद व जरूरी सामान मिले।

जवान ने पर्स को लेकर आरपीएफ पोस्ट जमा किया। इसके बाद पर्स के मालिक की जानकारी जुटाई जा रही थी। तभी पर्स में रखे मोबाइल पर कॉल आया। पूछताछ में पता चला कि यह पर्स जशपुर निवासी सरोज शर्मा का है। सूचना मिलते ही वह आरपीएफ पोस्ट पहुंचीं। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरपीएफ ने महिला को पर्स वापस लौटा दिया।

Back to top button