छत्तीसगढ़बिलासपुर

अमोरा में रासेयो ने ईमानदारी व सत्य निष्ठा के साथ काम करने की दिलाई शपथ …

अकलतरा। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन अमोरा अकलतरा द्वारा भारत सरकार रासेयो निदेशालय नई दिल्ली केन्द्रीय सतर्कता आयोग एवं राज्य रासेयो अधिकारी रायपुर समरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार एवं अटलबिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डा.मनोज सिन्हा एवं जिला संगठक प्रो.बी के पटेल के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2020 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।

एयू बिलासपुर से संबंध रासेयो इकाई शा.उ.मा.विद्यालय अमोरा अकलतरा में आज रासेयो के स्वयं सेवको द्वारा कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव एवम सहयोगी शिक्षक आर के कैवर्त के नेतृत्व में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020 रास्ट्रीय एकता दिवस पर भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए सभी स्वयं सेवको के द्वारा शपथ लिया गया साथ ही सरकार नागरिको तथा निजी क्षेत्रों को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

स्वयं सेवको द्वारा सभी नागरिकों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया तथा सदैव ईमानदारी और सत्य निष्ठा के साथ काम करने का संकल्प लिया गया। सोशल एवम् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उपयोग कर सतर्कतापूर्वक जागरूकता के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया गया। यह कार्यक्रम आगामी 2 नवंबर तक चलाया जायेगा।

आज के कार्यक्रम में स्वयं सेवक नोकेश दास मानिकपुरी, दिलीप यादव, नागेश्वर, अमर करकेल, अविनाश साहू, सत्यम साहू, अभिषेक सिंह, योगेश जगत, राजेश्वर शाण्डे, सुकृता, बृहस्पति यादव शिवानी, ज्योति दास, ज्योति निर्मलकर, सौम्या साहू, संजना यादव, ईश्वरी, आरती निर्मलकर, सोनम, संतोषी पटेल, के साथ विद्यालय के शिक्षक पुरबल देवांगन, श्रीमती कल्पना राठौर, मोनुतोष कवर, अनुराग नयन टंडन, गोविंद दास, हर्मेन्द्र राठौर उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त स्वयसेवक बृहस्पति यादव द्वारा घर एवम गांव मोहल्ले में शपथ दिलाने का कार्य किया। शपथ लेने वालों में राजेश्वरी निर्मलकर, धना साहू, अमरीका सोनी, राजेश्वरी महंत, रानी यादव, मीणा यादव, भारती यादव, लक्ष्मी यादव सहित अनेक महिलाएं रहीं। सतर्कता व जागरूकता संबंधी निर्देशों का पालन करने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव के द्वारा दिये गए।

 

Back to top button