मध्य प्रदेश

शाह ने मंडला-खजुराहो, राजनाथ ने विंध्य में भरी हुंकार, 14 को पीएम मोदी पिपरिया में देेंगे जीत का मंत्र

भोपाल

मप्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के दौरे होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी हर दिन चुनावी सभा, रोड शो अलग-अलग क्षेत्रों में कर रहे हैं। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ भी बेटे के लिए छिंदवाड़ा में हर दिन सभाएं और दौरे कर रहे हैं। प्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा में होना है।

शाह का एमपी में आज पहला चुनावी दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मां नर्मदा की पूजा अर्चना करने के बाद चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं। वे दोपहर में मंडला के रपटा घाट पर मां नर्मदा के दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर में वे रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और इसके बाद उनकी मंडला में सभा होगी। यहां वे भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। उनकी सभा पुलिस ग्राउंड में होगी। इससे पहले जबलपुर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनकी आगवानी की। मंडला के बाद शाह कटनी आएंगे, जहां वे भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के पक्ष में विजयनाथ धाम ग्राउंड में सभा करेंगे।

राजनाथ की मऊगंज-सतना में जनसभा
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को रीवा एवं सतना लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। सिंह दोपहर में मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा के नईगढ़ी देवतालाब ग्राउंड में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सतना जिले की नागौद विधानसभा के अंगोला ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

14 को पिपरिया आएंगे मोदी  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह के समर्थन में होशंगाबाद के पिपरिया में सभा करेंगे। वहीं, 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री का सागर दौरा प्रस्तावित है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे, बालाघाट में भारती पारधी के पक्ष में सभाएं और रोड शो कर चुके हैं। इसके अलावा नर्मदापुरम में दर्शन सिंह और सागर में लता वानखेड़े के लिए जनसभा करेंगे।

जेपी नड्डा कल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 12 अप्रैल को सीधी एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जनसभा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 12 अप्रैल को सुबह सीधी के बहरी में भाजपा उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे छिंदवाड़ा जाएंगे, जहां पर वे विवेक साहू बंटी के पक्ष में सभा करेंगे। दशहरा मैदान पर उनकी सभा होगी।

Back to top button