दुनिया

सलमान खान आ रहे 3 फरवरी को, करेंगे आईफा अवार्ड 2020 के आयोजन की घोषणा

साथ होंगी बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण

भोपाल। आईफा अवार्ड 2020 का आयोजन मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में होने जा रहा है। सलमान खान 3 फरवरी को भोपाल में इसकी घोषणा करेंगे। वह मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मिंटो हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उनके साथ कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण भी रहेंगी। आईफा 2020 का आयोजन 27 से 29 मार्च के बीच कराया जाएगा। एक दिन भोपाल और बाकी आयोजन इंदौर में होना है।

आईफा अवार्ड में 400 से अधिक फिल्म कलाकार समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री से पांच हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। आयोजन के लिए नेहरू स्टेडियम लगभग तय है। आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने होलकर स्टेडियम और डेली कॉलेज की लोकेशंस भी देखी हैं।

90 देशों में होगा आईफा अवार्ड 2020 का प्रसारण

आईफा अवार्ड समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा, जिस पर 30 करोड़ रुपए व्यय होंगे। तीन दिन का यह समारोह एक दिन भोपाल और दो दिन इंदौर में होगा। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की इस आयोजन को लेकर स्वीकृति हो गई है। पहला आईफा अवार्ड समारोह 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था।

Back to top button