दुनिया

बेंगलुरु से पहुंच रहे हैं सिंधिया समर्थक विधायक भोपाल, विधानसभा में हो सकती है परेड

भोपाल। बेंगलुरु में मौजूद सिंधिया समर्थक, सभी 22 विधायक भोपाल पहुंच रहे हैं। कमलानाथ की सिफारिश पर 6 मंत्री आज हटा दिए गए। कांग्रेस और भाजपा का हाईप्रोफाइल ड्रामा आज पूरे दिन चलते रहा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह साफ कहा कि सरकार मजबूत है। वहीं नरोत्तम मिश्रा के घर लंच में शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, गोपाल भार्गव जैसे दिग्गज नेताओं की ज्योतिरादित्य सिंधिया से मंत्रणा हुई। विधानसभा की सुरक्षा अचानक बढ़ा दी गई है इससे लग रहा है कि बेंगलुरु से आने वाले विधायकों की आज विधानसभा अध्यक्ष परेड ले सकते हैं।

मध्य प्रदेश का राजनीतिक ड्रामा आज भी पूरे देश में हाईप्रोफाइल बना रहा। कल 12 मार्च को राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज इस बात को जोर देकर कहा कि कांग्रेस की सरकार मजबूत है, सरकार को कोई खतरा नहीं है। इधर राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिले के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी पर्दे के पीछे से सभी परिस्थितियों पर नजर रखे हुए थे। उन्होंने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है कि बेंगलुरु से विधायक भोपाल आते हैं तो उनका करोना वायरस का टेस्ट करवाया जाए। इसके पीछे मंशा यह है कि भाजपा के चंगुल से सिंधिया समर्थक विधायक अलग हों तो उनसे कोई बात हो सके।

नरोत्तम मिश्रा के घर लंच में जुटे दिग्गज

इधर ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे समय भोपाल में सक्रिय रहे। वे अपनी बुआ यशोधरा राजे सिंधिया के घर गए और उनसे मुलाकात की। दोपहर 2 बजे नरोत्तम मिश्रा के घर पर लंच का आयोजन किया गया था। इसमें शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, गोपाल भार्गव सहित भाजपा के अनेक दिग्गज शामिल हुए।

6 मंत्री हटाए गए

कमलनाथ सरकार से बगावत करने वाले 6 मंत्रियों को हटाने की सिफारिश कमलनाथ ने राज्यपाल से की थी। आज राजभवन से एक आदेश जारी कर इन मंत्रियों को मंत्री पद से हटा दिया गया। इधर नरेंद्र सिंह तोमर ने भी राज्यपाल से आज मुलाकात की है। ऐसा कहा जा रहा है कि विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने राज्यपाल से बात की लेकिन चर्चा के और भी बिन्दु थे जो स्पष्ट नहीं है।

3 चार्टर्ड प्लेन से भोपाल पहुंचेंगे विधायक

बेंगलुरु में मौजूद सिंधिया समर्थक 22 विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से भोपाल लाने की तैयारी बेंगलुरु में कर ली गई है। बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे पर 3 चार्टर्ड प्लेन हैं। इन्हीं में इन विधायकों को भोपाल लाया जाएगा। ऐसी जानकारी है कि शाम 6 बजे के बाद प्लेन भोपाल पहुंचेगा। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से भी इन विधायकों की मुलाकात हुई है। नड्‌डा बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। सूत्रों का कहना है कि यदि ऐसी परिस्थिति बनी तो सभी विधायकों को वापस बेंगलुरु लाया भी जा सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष कर सकते हैं विधायकों से मुलाकात

पिछले दो दिनों से सिंधिया समर्थक विधायकों को लेकर कई तरह की बयानबाजी की जा रही है। इन विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेस के नेताओं ने विधायकों को अगवा किए जाने का आरोप लगाया है। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष बागी विधायकों का परेड ले सकते हैं। अब विधानसभा अध्यक्ष के ऊपर है कि वे विधायकों का इस्तीफा मंजूर करते हैं या नहीं। इस्तीफा मंजूर करने के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष बारी-बारी से सभी विधायकों से वे बात करेंगे।

सिंधिया और कमलनाथ समर्थकों में तनातनी की स्थिति

बेंगलुरु से भोपाल पहुंच गए सिंधिया समर्थक विधायकों की अगुवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे सिंधिया समर्थकों और कांग्रेस के दिग्विजय समर्थक कार्यकर्ताओं में संघर्ष की नौबत आती दिख रही है। दोनों ओर से अपने-अपने पक्ष में नारे लगाकर एक दूसरे का विरोध करते हुए शोरगुल किया जा रहा है। इससे गोपाल विमानतल पर स्थिति तनावपूर्ण बनती दिखाई दे रही है।

हालांकि अभी बेंगलुरु से आ रहे सिंधिया समर्थक विधायकों का जहाज भोपाल नहीं पहुंचा है लेकिन इसके पूर्व ही वहां उत्पन्न स्थिति को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। जैसी की जानकारी मिली इस स्थिति का पूर्वानुमान करते हुए विधानसभा सचिवालय ने पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर बेंगलुरु से आ रहे इन विधायकों को संपूर्ण सुरक्षा देने की मांग की गई थी। उस लिहाज से विमानतल से लेकर विधानसभा तक पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद यहां विमानतल पर जिस तरह दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के हुजूम में संघर्ष की स्थिति दिखाई दे रही है उसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा विमानतल पर तत्काल पूरी सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद की जा रही है।

कांग्रेस कार्यकताओं की हुई गिरफ्तारी

भोपाल विमानतल पर हंगामा कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। बेंगलुरु से पहुंचे विधायकों के खिलाफ नारेबाजी और हो हल्ला हंगामा करने लगे थे कांग्रेस कार्यकर्ता। पुलिस के समझाइश के बाद भी जब वे शांत नहीं हुए तो उन्हें अरेस्ट कर विमानतल से बाहर ले जाया गया

बेंगलुरु से आने वाले यह सभी विधायक (कोई इनकी संख्या 19 बता रहा है तो कोई 22 कह रहा है।) मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष से भेंट करने के लिए विधानसभा भवन अथवा अध्यक्ष के निवास पर जाएंगे। वहां विधानसभा अध्यक्ष उनसे उनके द्वारा दिए गए त्यागपत्र के बारे में पूछताछ करेंगे। इसके बाद इन इस्तीफे को स्वीकार या अस्वीकार करने बाबत कोई आदेश जारी करेंगे।

भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा कारणों के चलते धारा 144 लगाई गई। बेंगलुरु से पहुंच रहे सिंधिया समर्थक विधायकों की अगवानी के लिए पहुंचे सिंधिया समर्थकों और दिग्विजय समर्थकों के बीच रस्साकशी सा माहौल। आपस में एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी व धक्का-मुक्की के बाद सक्रिय हुई पुलिस। कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। वहीं विमानतल पर धारा 144 लगा दी गई है।

Back to top button