दुनिया

साध्वी प्रज्ञा को बीजेपी प्रवक्ता ने बताया मूर्ख, बोले- दुर्भाग्य है कि वह हमारी पार्टी में है…

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को कई मौकों पर बता चुकीं हैं महान

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता मधु चव्हाण ने साध्वी प्रज्ञा को मूर्ख बताते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि वह हमारी पार्टी में हैं। एक टीवी डिबेट में उर्मिला मातोंडकर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने ये बात कही। साध्वी प्रज्ञा भोपाल से बीजेपी की सांसद हैं और कई मौकों पर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को महान बता चुकी हैं।

सीएए की तुलना रॉलेट ऐक्ट से की थी

बता दें कि गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों के विरोध करने के बाद अब एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी इस कानून की आलोचना की थी। उर्मिला ने नागरिकता संशोधन कानून की तुलना अंग्रेजों के रॉलेट ऐक्ट से की। रॉलेट ऐक्ट को ब्रिटिश शासकों ने 1919 में प्रथम विश्व युद्ध के बाद पास कराया था और इस कानून को इतिहास में काले कानून की संज्ञा दी जाती है।

सीएए को बताया काला कानून

गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नागरिकता संशोधन कानून की आलोचना करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ‘1919 में पहला विश्व युद्ध के खत्म होने बाद अंग्रेज यह समझ गए थे कि हिंदुस्तान में उनके खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है। इसलिए उन्होंने रॉलेट ऐक्ट जैसे एक कानून को भारत में लागू कराया। 1919 के इस रॉलेट ऐक्ट और 2019 के सिटिजनशिप अमेनमेंट ऐक्ट को अब इतिहास के काले कानून के रूप में जाना जाएगा।’

Back to top button