मध्य प्रदेश

वेतन सिर्फ 9,085 प्रतिमाह, संपत्ति मिली सात करोड़ की, ईओडब्ल्यू के छापे में हुआ खुलासा

दो एक्सयूवी, 4 फोर व्हीलर वाहन, 6 टू व्हीलर वाहन, साढ़े चार लाख रुपए की एफडी, चार प्लाट की रजिस्ट्री, 18 एकड़ जमीन की तीन रजिस्ट्री, आधा किलो सोने के जेवर, करीब 2 किलो चांदी और 9 लाख 30 हजार रुपये नकद मिले, अभी गणना चल रही...

भोपाल। मध्यप्रदेश में ईओब्डल्यू और लोकायुक्त के छापों के बावजूद अनेक भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों पर इसका असर नहीं हो रहा है। ताजा मामला कटनी जिले में सहकारिता विभाग के एक अदने से कर्मचारी अनिल राय का सामने आया है, जिसमें 9085 प्रतिमाह मानदेय पाने वाले इस अदने कर्मचारी के घर ईओडब्ल्यू के छापे में लगभग सात करोड़ की संपत्ति प्राप्त हुई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो जबलपुर की 30 सदस्यीय टीम ने कटनी के रीठी क्षेत्र के देवरी कला के सहकारी समिति प्रबंधक के घर पर छापा मारा है। अभी तक की जांच में समिति प्रबंधक के ठिकानों पर पड़े छापे में लगभग सात करोड़ की संपत्ति प्राप्त हुई है। यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है। संपत्ति का सही आंकलन पूरी जांच और वेल्यूएशन के बाद जारी किया जाएगा। फिलहाल जांच जारी है। नौ हजार मानदेय पर काम करने वाले कर्मचारी के पास इतनी अधिक मात्रा में संपत्ति मिलने पर आय से अधिक संपत्ति के साथ ही भ्रष्टाचार की धाराओं में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

छापे से मचा हडक़ंप

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो जबलपुर की जांच टीम के पहुंचने से जिले भर के समिति प्रबंधकों सहित अन्य कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। जानकारी के अनुसार टीम ने जमीनों, नकदी सहित जेवर वाहनों के संबंध में जांच की और संपत्ति के दस्तावेज खंगाले। इस दौरान कर्मचारी के देवरी कला के निवास के साथ ही कटनी के मकान और रीठी में उनके कार्यालय व दुकान पर भी टीम के सदस्य पहुंचे और जांच की। ईओडब्ल्यू के उप पुलिस अधीक्षक एबी सिंह ने बताया कि ग्राम देवरी कला में सहायक समिति प्रबंधक अनिल राय के घर में न्यायालय से सर्च वारंट जारी कराकर कार्रवाई की गई है।

पहले सेल्समैन था

सहायक समिति प्रबंधक राय इससे पहले रीठी में ही सेल्समैन के पद पर पदस्थ था और वहीं पर समिति का सहायक प्रबंधक बनाया गया है। बताया जा रहा है कि सहायक समिति प्रबंधक की पत्नी अहिल्या राय भाजपा नेत्री हैं।  अभी जांच जारी है, राय के पास और जमीनों व बैंक खातों की डिटेल मिलने की संभावना है।

पत्नी हैं भाजपा की नेत्री

रीठी के देवरी कला निवासी अनिल राय सहकारी समिति में प्रबंधक हैं और उनकी पत्नी अहिल्या राय भाजपा की स्थानीय नेत्री हैं। सुबह 5 बजे अचानक ईओडब्ल्यू की टीम रीठी के देवरीकला पहुंची। टीम को देखकर समिति प्रबंधक सकते में आ गए। टीम के सदस्य सुबह से अनिल राय के घर में आय संबंधी जांच करने में जुटे हुए हैं।

कटनी स्थित मकान भी पहुंची थी टीम

ईओडब्ल्यू की टीम सुबह अनिल राय के कटनी पन्ना मोड़ स्थित मकान में भी पहुंची थी, लेकिन वहां कोई नहीं था, जिसके चलते टीम सीधे उसके पैतृक निवास देवरीकला पहुंची। अनिल राय कई साल तक रीठी समिति में सेल्समैन के पद पर रहा है और वर्तमान में रीठी क्षेत्र की देवरी कला सहकारी समिति के प्रबंधक के पद पर पदस्थ है।

Back to top button