मध्य प्रदेश

पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर : मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव याचिका पुनः पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सुनवाई आज…

मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव का मामला गुरुवार को फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। दरअसल, मामले में बुधवार शाम को नया मोड़ आ गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जबलपुर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की अर्जेंट हियरिंग से इनकार कर दिया था। हाईकोर्ट ने 3 जनवरी 2022 की तारीख मुकर्रर कर दी थी।

इस पर याचिकाकर्ता पुन: सुप्रीम कोर्ट चले गए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को 17 दिसंबर को राज्य सरकार के साथ अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है।

जबलपुर हाईकोर्ट के तुरंत सुनवाई से इनकार के बाद याचिकाकर्ताओं की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस के सामने आवेदन पेश किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने उनका पक्ष रखा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में 17 दिसंबर को राज्य सरकार का पक्ष भी सुनेंगे। दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले में कोई आदेश जारी होगा।

Back to top button