मध्य प्रदेश

कांग्रेस सरकार बनने पर नगर, ग्राम रक्षा समिति को मिलेंगे मानदेय और वर्दी

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के प्रांतीय सम्मेलन में बोले कमलनाथ

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने तीन लाख तीस हजार करोड़ रुपये का कर्जा लिया, क्या इसमें से कुछ राशि आपको दी, क्या अतिथि शिक्षकों मिला? हर गांव में हमारे नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर नगर, ग्राम रक्षा समिति को मानदेय और वर्दी दी जाएगी, ताकि उनका सम्मान बना रहे।

कमलनाथ ने कहा कि नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य ही गांव के रक्षक होते हैं, संस्कृति के रक्षक होते हैं और आपको गांव का ही नहीं संस्कृति का भी रक्षक बनकर प्रदेश और देश के भविष्य का निर्माण करना है जो आपकी बड़ी जिम्मेदारी है। कमलनाथ ने कहा कि मेरी सरकार में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ, यह पहली किस्त थी, दूसरी किस्त चालू करने वाला था, हमारी सरकार गिर गई। साडे 11 महीने में हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया। मेरा संकल्प किसानों को मजबूत करना है हमारी देश की आर्थिक व्यवस्था कृषि पर आधारित है। जिससे किराने की दुकान आपके गांव में चलती है। आप सब गांव के हैं, जब किसानों के पैसा हो तो बाजार चलता है, जब किसानों की आय हो उनके बच्चे अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं, अच्छे कपड़ेे पहन सकते हैं कृषि क्षेत्र में क्रांति आए। आज खाद और बीज के लिए किसानों को भटकना पड़ रहा है। मैं मुख्यमंत्री था मैंने वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाई ताकि हमारे बुर्जगों और माता-बहनों की कुछ मजबूती मिल सके। मैंने 100 रू. में 100 यूनिट बिजली दी, आज बिजली मिले न मिले हजारों के बिल जरूर आ रहें है।

कमलनाथ ने कहा कि भाजपा हमारे देश को बर्बाद करना चाह रही है। शिवराज कह रहे हैं हम इसका मानदेय बढाएंगे, इसकी तनखा बढाएंगे यह सब फर्जी गुमराह और झूठ बोलने की आदत है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवसिंह सिकरवार ने नगर एवं ग्राम रक्षा समिति मप्र के सदस्यों को मानदेय और वर्दी दिये जाने तथा उनके हित में निर्णय लिये जाने की मांग की। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी जेपी. धनोपिया ने किया। सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, गुरसिंह मंगू, समिति के सदस्य महेश मालवीय, अन्य जिलों से आये सदस्य धर्मेश जोशी, दीनदयाल मालवीय, भगवत सिंह कहार, वैभव केशरवानी, भगवत शरण दीक्षित, वीर सिंह गुर्जर, रवि चिकवा, राजेन्द्र जाटव, कु. निधी चौरसिया, चिरंजीव शर्मा, रामकिशन बृजेन्द्र झा, मनोज तिवारी, कैलाश बाथम सहित 1500 से अधिक नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Back to top button