मध्य प्रदेश

MP में पीने का साफ पानी भी नहीं, दूषित पानी पीने से 20 से ज्यादा आदिवासी गंभीर, जांच के लिए पहुंची मेडिकल की टीम….

सतना। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव के नाले का दूषित पानी पीने की वजह से महिलाएं बच्चे एवं बूढ़े उल्टी दस्त की चपेट में आ गए। फिलहाल पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। डॉक्टर मयंक तिवारी ने कहा कि ”दूषित पानी पीने की वजह से उल्टी दस्त की संभावना है।

मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोठी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नयागांव के आदिवासी बस्ती के कई ग्रामीण दूषित पानी पीने से बीमार हो गए है। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला जांच के लिए गांव में पहुंचा। इनमे से 8 लोगों की तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें कोठी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Back to top button