मध्य प्रदेश

टैटू स्टूडियोस में ‘राम लहर, भगवान राम के टैटू बनवाने का बढ़ा ट्रेंड, शबरी से बेर खाने वाली छवि पहली पसंद…

ग्वालियर। ग्वालियर के टैटू स्टूडियो में हर दूसरा युवा भगवान श्री राम के टैटू गुदवा रहा है। युवा भगवान श्री राम के अलग-अलग स्वरूप के टैटू बनवा रहे हैं। टैटू में भगवान राम का राजसी रूप और हाथ में शबरी से बेर खाने वाली छवि ज्यादा ट्रेंड में रही है। ज्यादातर युवा प्रभु श्रीराम के योद्धा स्वरूप वाले टैटू बनवा रहे हैं। टैटू आर्टिस्ट का कहना है कि ग्वालियर में शीत लहर है लेकिन टैटू स्टूडियोस में राम लहर चल रही है।

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। पूरे देश में उत्साह का माहौल है। वहीं युवाओं के बीच भगवान श्री राम के टैटू बनवाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। इससे पहले फिल्म स्टार्स, कॉमिक स्टार्स, या फैंसी टैटू बनवाने का चलन रहा है, लेकिन अब ट्रेंड बदलता हुआ नजर आ रहा है। ग्वालियर में बड़ी संख्या में युवा भगवान श्री राम के टैटू बनवा रहे हैं।

भगवान श्री राम के टैटू के ट्रेंड को आर्टिस्ट बेहतर संकेत बता रहे हैं। आर्टिस्ट का मानना है कि युवाओं के बीच भगवान श्री राम, कृष्ण आदि के टैटू का प्रचलन बढ़ना ये बताता है कि युवाओं की मनोवृत्ति अब धर्मिकता की ओर बढ़ रही है।

Back to top button