मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में अब गांधी पर सियासतः कांग्रेस ने बोला हमला

बीजेपी का पलटवार, बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा बोले- तथ्य के आधार पर कहा होगा

भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के एक कार्यक्रम में देश के बड़े राजनेता और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने महात्मा गांधी की डिग्री को लेकर ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं। मनोज सिन्हा का कहना है कि गांधीजी के पास वकालत की डिग्री ही नहीं थी। इस बयान के बाद मध्यप्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। मनोज सिन्हा गुरूवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित आईटीएम विश्वविद्यालय में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बापू की डिग्री को लेकर बड़ा दावा कर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को भ्रम है कि महात्मा गांधी के पास कानून की डिग्री थी, जबकि हकीकत में ऐसा नहीं है।

कमलनाथ के मीडिया सलाहकार बोले- ‘हुजूर वे बकायदा बैरिस्टर डिग्रीधारी थे’

मामले में कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि- जब से मोदी जी और स्मृति ईरानी जी की डिग्री पर सवाल शुरू हुए हैं, तब से बड़ा लोचा है। ग्वालियर के एक कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कह रहे हैं कि महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नहीं थी। हुजूर वे बकायदा बैरिस्टर डिग्रीधारी थे। इनके चक्कर में उन्हें क्यों निपटा रहे हैं?श्री बबेले ने ट्विटर पर लिखा कि-गांधी जी सरदार भगत सिंह को फांसी से अवश्य बचा लेते, जिस तरह उन्होंने सावरकर को अंडमान से छुड़ाया था। बस उसके लिए भगत सिंह को भी वैसा ही माफीनामा लिखना पड़ता, जैसा सावरकर ने लिखा था। जिन्होंने माफी मांगी वे छूट गए, जिन्होंने माफी नहीं मांगी वे अमर हो गए।

बीजेपी ने कहाकांग्रेस को गांधी पर बोलने का अधिकार नहीं

पीयूष बबेले के ट्वीट पर नरेंद्र सलूजा ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्विटर पर लिखा कि- अपनी राजनीति से कम से कम सम्मानीय गांधी जी को तो दूर रखिये। जिन गांधी जी ने सदैव अंग्रेजों से मोर्चा लिया, ऐसा लिखकर तो आप उनका उपहास उड़ा रहे है, उन्हें अंग्रेजों का मध्यस्थ बता रहे है। आपके मुताबिक अंग्रेज उनके मुताबिक फैसला लेते थे कि किसे फांसी देना है, किसे छोड़ना है। श्री सजूजा ने कहा कि यदि कहा होगा तो तथ्य के आधार पर कहा होगा। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सुना है, लेकिन पूरा बयान नहीं सुना है। क्या कहा है किस संदर्भ में कहा है पूरा बयान मैंने ठीक ढंग से सुना नहीं है। उपराज्यपाल जी ने यदि कहा होगा तो तथ्य के आधार पर कहा होगा। हो सकता है किसी ने डर्टी पॉलिटिक्स करने के लिए बयान तोड़-मरोड़ दिया हो। बोले- कांग्रेस तो ट्वीट कर गांधीजी को अंग्रेज और क्रांतिकारियों के बीच मध्यस्थ बता रही है। कांग्रेस को गांधी पर बोलने का अधिकार नहीं है।

ये है मनोज सिन्हा का पूरा बयान…

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत लोगों को, वो भी पढ़े-लिखे लोगों को यह भ्रांति है कि गांधीजी के पास कानून की डिग्री थी, मगर मैं यहां बता रहा हूं कि उनके पास कोई डिग्री नहीं थी। गांधीजी केवल हाईस्कूल डिप्लोमा किए थे। अब यहां बैठे लोग मुझसे सवाल करेंगे तो मैं यह बात पूरे तथ्यों के साथ कह रहा हूं, इसका आधार है मेरे पास। गुरूवार को सिन्हा द्वारा दिया गया, ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

महात्मा गांधी के प्रपौत्र की प्रतिक्रिया

महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने भी जम्मू कश्मीर के उपराज्यापल मनोज सिन्हा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बापू की डिग्री के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। तुषार ने बताया कि महात्मा गांधी ने इनर टेंपल लॉ कॉलेज से वकालत की डिग्री हासिल की थी, जिसे लंदन विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त थी।

देश के बड़े राजनेता माने जाते हैं मनोज सिन्हा

मनोज सिन्हा की देश के बड़े राजनेताओं में गिनती होती है। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद उन्हें वहां का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था। एक समय में मनोज सिन्हा ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के मुख्यमंत्री बनने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन विधानसभा परिणाम आने के बाद बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ पर दांव चलना अधिक उचित समझा। इसके बाद मनोज सिन्हा को पिछले लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Back to top button