मध्य प्रदेश

एमपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं परीक्षा का रिजल्ट बस थोड़ी ही देर में होगा जारी

10वीं में 9.65 लाख और 12वीं में  8.57 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड (एमपीबीएसई) के 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट आज घोषित होगा। नतीजे थोड़ी ही देर में आएंगे। रिजल्ट माध्‍यमिक शिक्षा मंडल मुख्‍यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में स्‍कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जारी करेंगे।

10वीं की परीक्षा में 9 लाख 65 हजार परीक्षार्थी बैठे थे। परीक्षा के लिए इस बार प्रदेशभर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 3099 सरकारी और 753 प्राइवेट स्कूलों शामिल हैं। 10वीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च तक हुई। बोर्ड ने 52 सेंटर्स पर 10वीं की 57.04 लाख कॉपियां जांची। इसी तरह कक्षा 12वीं में 8 लाख 57 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 3099 सरकारी और 753 प्राइवेट स्कूल हैं। 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल तक चलीं। 35 हजार से भी ज्यादा टीचर्स ने 60 दिन में मूल्यांकन का काम पूरा किया। 12वीं की 42.99 लाख कॉपियां जांची गई हैं। ज्ञात हो, इस बार 10वीं-12वीं का परिणाम एक साथ जारी किया जा रहा है। वहीं इस वर्ष मेधावी विद्यार्थियों को रिजल्ट की घोषणा के अवसर पर नहीं बुलाया गया है।

परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने के लिए यह करें…

  • MP बोर्ड की वेबसाइट https://mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, https://mpbse.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर 10th और 12th के रिजल्ट के अलग-अलग लिंक दिए गए हैं। किसी एक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। जानकारी सबमिट करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
  • माशिमं के MPBSE MOBILE APP पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
Back to top button