मध्य प्रदेश

इंदौर प्रवासी भारतीय सम्मेलन में राष्ट्रपति ज्योति मुर्मू एवं प्रधानमंत्री मोदी भी करेंगे शिरकत

सीएम शिवराज ने दिल्ली जाकर किया इनवाइट, 8 से 10 जनवरी तक इंदौर में आयोजित होगी एनआरआई समिट

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनवरी में इंदौर आएंगे। वे यहां 8 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस समिट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोमवार को दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। पीएम से मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी उन्हें दी।
यह जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी। पीएम से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री से सार्थक चर्चाएं हुईं। प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिला। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करने इंदौर आएंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि समिट में गुआना और सूरीनाम के राष्ट्रपति भी आएंगे। साथ ही दुनियाभर के 80 से ज्यादा देशों के प्रवासी भारतीय मध्यप्रदेश आएंगे। शिवराज सिंह ने कहा कि एमपी में जी-20 के भी आयोजन होंगे। मध्यप्रदेश में कुल 8 बैठकें होंगी। इसकी भी भव्य तैयारियां की जा रही हैं। इसके अलावा खेलो इंडिया गेम्स भी मध्यप्रदेश में आयोजित होने जा रहे हैं। रविवार को भोपाल में ‘खेलो इंडिया’ का लोगो लॉन्च होगा।
इंदौर और खजुराहो में होंगी जी-20 समूह की बैठकें
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जी-20 की अध्यक्षता करेगा। इस दौरान देश के अन्य शहरों के साथ इंदौर में 13, 14, 15 फरवरी को जी-20 के कृषि कार्य समूह की बैठकें होंगीं। 23, 24, 25 फरवरी 2023 को खजुराहो में जी-20 के संस्कृति कार्य समूह की बैठकें होंगी। खजुराहो में महाराजा छत्रसाल कंवेंशन सेंटर में इन बैठकों का आयोजन किया जाएगा। भारत में दिसंबर से शुरू हो रहीं जी-20 की बैठकों और नई दिल्ली में 9-10 सितंबर 2023 को होने वाले 18वें शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के राष्ट्र अध्यक्षों, प्रतिनिधियों के अलावा मेहमान देश बांग्लादेश, इजिप्ट, मारीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और यूएई के राष्ट्र अध्यक्ष और प्रतिनिधि आएंगे।
11 से 12 जनवरी तक इंदौर में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
शिवराज सिंह ने बताया कि इंदौर में 11 और 12 जनवरी को होने वाली समिट के लिए 42 देशों को न्यौता दिया गया है। 10 देशों की ओर से स्वीकृति भी आ चुकी है। इस कार्यक्रम में टॉप-10 इंडस्ट्री के 300 लोगों को हमने आमंत्रण भेजा है। इसके अलावा 800 उद्यमियों को उद्योग मंत्री की ओर से बुलाया गया है। वहीं, प्रमुख सचिव मनीष सिंह, एमडी मनीष सिंह और एमपीआईडीसी की ओर से 5 हजार अन्य इंडस्ट्री को आमंत्रित किया है। इसी प्रकार सीआईआई के साथ उद्योग विभाग ने 15 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय एसोसिएशन को भी अप्रोच किया है।
इन देशों को समिट में आने के लिए दिया गया न्यौता
यूके, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, इटली, फ्रांस, पोलेंड, नार्वे, स्पेन, यूएसए, कनाडा, मेक्सिको, अर्जेंटीना, ब्राजिल, चिली, पेरू, क्यूबा, रूस, तुर्की, इजराइल, यूएई, सऊदी अरब, कतर, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, कंबोडिया, थाइलैंड, वियतनाम, जापान, दक्षिण कोरिया, नाइजीरिया, मिस्र, दक्षिण अफ्रीका, यूगांडा, रवांडा, मोजेम्बिक सहित अन्य देश शामिल हैं। इसके अलावा कंफेडरेशन ऑफ ब्रिटिश इंडस्ट्री, इंडिया-निदरलैंड बिजनेस एसोसिएशन, इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स, नाॅर्वेजियन बिजनेस एसोसिएशन, स्वीस-इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स, द इंडो-फ्रेंच चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल, यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल, फेडरेशन ऑफ कोरियन इंडस्ट्रीज, जापान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इंडिया, कोरिया ट्रेड इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी, इंडो-म्यामार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सहित अन्य संगठनों से भी संपर्क किया जा रहा है।

Back to top button