मध्य प्रदेश

रापुसे से भापुसे में चयन के लिए डीपीसी 2 मई को, एसएएस से आईएएस के लिए इंतजार

दो साल के 16 पदों के लिए एकसाथ होगा निर्णय

भोपाल। राज्य पुलिस सेवा (रापुसे) से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में चयन के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक दो मई को आयोजित की जाएगी। इसमें एक साथ दो वर्ष के 16 पदों के लिए राज्य सेवा के अधिकारियों के नाम पर विचार कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। वहीं, राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस संवर्ग में चयन के लिए भी डीपीसी की तारीख जल्द घोषित होने की उम्मीद है। फिलहाल इंतजार ही किया जा रहा है।

प्रदेश में राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस संवर्ग में चयन के लिए वर्ष 2021 के 10 और 2022 के छह पद उपलब्ध हैं। इनके लिए गृह विभाग द्वारा 48 अधिकारियों के नाम वरिष्ठता और सर्विस रिकार्ड के आधार पर भेजे गए हैं। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा इनका परीक्षण किया जा चुका है। अब दो मई को बैठक होगी, जिसमें अंतिम निर्णय हो जाएगा। भेजे गए नामों में से अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने के कारण 1995 बैच के अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा का नाम सूची से बाहर हो गया है। इसी बैच के देवेंद्र कुमार सिरोलिया और 1997 बैच के अरुण कुमार मिश्रा के नामों पर भी अब विचार नहीं किया जाएगा। दोनों उम्र की तय सीमा 56 वर्ष को पार कर चुकने के कारण सूची से बाहर हो जाएंगे। इसके बाद बचे हुए 1996, 1997 और 1998 बैच के अधिकारियों के नाम पर विचार कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। डीपीसी की बैठक में संघ लोक सेवा आयोग सदस्य और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डा.राजेश राजोरा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना शामिल होंगे।

आईएएस के आठ पदों के लिए करना होगा इंतजार

उधर, इसी बीच एसएएस से आईएएस के लिए भी डीपीसी की तैयारी सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा की जा रही है। जीएडी के अधिकारियों का कहना है कि हमारी ओर से तैयारी पूरी हो चुकी है। सभी जानकारियां आयोग को भेजी जा चुकी हैं। एसएएस से आईएएस के लिए वर्ष 2021 के लिए 19 और वर्ष 2022 के लिए आठ पद उपलब्ध हैं। सरकार का प्रयास है कि संवर्ग पुनरीक्षण में जो छह पद और मिले हैं, उनके लिए भी एक साथ बैठक हो जाए। इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय आयोग को लेकर बैठक की तारीख देनी है।

Back to top button