मध्य प्रदेश

मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में जनता ने किया विकास का अनुभव

प्रदेश सह प्रभारी डॉ. कठेरिया ने गोविंदपुरा के सम्मेलन को किया संबोधित

भोपाल। प्रदेश सह प्रभारी डॉ. कठेरिया ने भोपाल के गोविन्दपुरा में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी केन्द्र और राज्य सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है। इस दौरान जनता ने जनता ने विकास का अनुभव किया है। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के 9 वर्षो के कार्यकाल में देश में लगभग 48 करोड़ लोगों के जन-धन एकाउंट खोले गए। उज्जवला योजना के तहत साढ़े 9 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गये। लगभग साढ़े तीन करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई।

उन्होंने कहा मोदी सरकार ने 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया। 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है और लगभग साढ़े 12 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ से अधिक आवास निर्मित हुए हैं। देश में लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षों में भारत गरीबों एवं वंचितों की सेवा करने वाला, नारी शक्ति को संबल देने वाला, युवाओं के सपनों को पूरा करने वाला, किसानों का कल्याण करने वाला, सबके लिए सहज उत्तम सेवाओं वाला तथा निरंतर विकास करने वाला देश बना है। उन्होंने कहा कि आज का भारत विरासत के साथ विकास करने वाला भारत है।

कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

इससे पहले पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी व सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने प्रात: सीहोर गणेश मंदिर में पूजन अर्चन किया। उन्होंने सीहोर के क्रिसेन्ट होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। बैरसिया में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करने के पश्चात पीपुल्स मॉल गोविन्दपुरा में लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित किया। डॉ. कठेरिया ने संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत वरिष्ठजनों से भेंट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों से अवगत कराया।

Back to top button