मध्य प्रदेश

एमपी में ‘आप’ की सभा पर बीजेपी का पलटवार, बोली- ‘शिक्षा मंत्री करे शराब घोटाला, ऐसा केजरीवाल भोपाल आला’

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- केजरीवाल के झांसे में मध्यप्रदेश की जनता आने वाली नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। कांग्रेस, बीजेपी, सपा, बसपा सहित अन्य राजनीतिक दलों ने चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल  और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भोपाल में आज मंगलवार को विधानसभा चुनाव 2023  का शंखनाद किया। उन्होंने राजधानी स्थित दशहरा मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबाेधित किया। आप के एमपी में चुनावी शंखनाद पर सत्ताधारी दल बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता लोकेन्द्र पाराशर का बड़ा बयान सामने आया है।

बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने ट्विटर पर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि– ‘शिक्षा मंत्री करे शराब घोटाला, ऐसा केजरीवाल भोपाल आला‘… उन्होंने कहा कि केजरीवाल के झांसे में मध्यप्रदेश की जनता आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा किशिक्षा मंत्री शराब घोटाला करे, यह सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार में हो सकता है। जिस पार्टी के उपमुख्यमंत्री घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं, उस पार्टी का संयोजक अपने आपको ईमानदार बता रहा है। जनता आप की कथनी और करनी को समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की जनता हर तरह से परेशान है। मध्यप्रदेश में गरीबों से लेकर आमजन की योजनाएं संचालित हैं। ऐसे में केजरीवाल के झांसे में मध्यप्रदेश की जनता ही नहीं सकती।

Back to top button