बिलासपुर

चुनाव चिन्ह मिलने के बाद छेरछेरा के बहाने सुबह से सक्रिय हुए पंचायत चुनाव लड़ने वाले, जिपं के लिए 137 मैदान में

बिलासपुर । चुनाव चिन्ह मिलने के बाद पंचायत चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। गुरूवार 9 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद चुनाव चिन्ह का आबंटन किया गया। जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव मैदान में उतरे 18 लोगों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। आज सुबह से ही छत्तीसगढ़ के लोक पर्व छेरछेरा के बहाने चुनाव लड़ने वाले सुबह से ही सक्रिय नजर आए।

मालूम हो कि कुल 157 लोगों ने जिला पंचायत के लिए नामांकन भरा था जिसमें से संवीक्षा के बाद जिला पंचायत के कुल 22 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये 155 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य घोषित किया गया। 2 नामांकन विधिमान्य नहीं पाये जाने के कारण निरस्त कर दिया गया था।

18 लोगों के नाम वापसी के बाद अब 137 बचेे मैदान में

                जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 बिल्हा के लिये 6 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 के लिये 3 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 बिल्हा के लिये 13 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 बिल्हा के लिये 5 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 बिल्हा के लिये 7 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 तखतपुर के लिये 4 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 तखतपुर के लिये 8 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 तखतपुर के लिये 7 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 तखतपुर के लिये 5 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 मस्तूरी के लिये 5 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 मस्तूरी के लिये 4 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 मस्तूरी के लिये 4 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 मस्तूरी के लिये 9 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 मस्तूरी के लिये 7 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 कोटा के लिये 3 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 कोटा के लिये 5 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-17 कोटा के लिये 17 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 पेण्ड्रा के लिये 5 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 गौरेला के लिये 4 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-20 गौरेला के लिये 9 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-21 मरवाही के लिये 5 अभ्यर्थी और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-22 मरवाही के लिये 5 अभ्यर्थी नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में रह गये हैं।

Back to top button