बूथ कैप्चरिंग की शिकायत पर कवरेज के लिए पहुंचे दो पत्रकारों सहित कांग्रेस प्रत्याशी के सचिव से जमकर मारपीट, FIR दर्ज…

इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा सतना में चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में कांग्रेस प्रत्याशी के निज सचिव व दो पत्रकारों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। निज सचिव की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला सतना जिले के रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम त्यौधरी का है।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी रामशंकर पयासी को सूचना मिली कि ग्रामीणों द्वारा बूथ कैपचरिंग कर अवैध तरीके से मतदान किया जा रहा हैं। सूचना मिलते ही प्रत्याशी ग्राम त्यौधरी के मतदान केंद्र पहुंचे। प्रत्याशी ने विरोध किया तो ग्रामीणों ने प्रत्याशी रमाशंकर पयासी व उनके निजी सचिव पर हमला कर दिया। वहीं न्यूज कवरेज कर रहे पत्रकार पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
घटना की जानकारी लगते ही अमरपाटन थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों को समझाइश दी गई। रामपुर बाघेलान पुलिस पीड़ित पत्रकार व निजी सचिव को अमरपाटन थाने लेकर पहुंची। जहां निजी सचिव पीड़ित दीपेंद्र पयासी की शिकायत पर देर रात एफआईआर दर्ज कर सभी घायल पत्रकारों को व निजी सचिव को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन भेजा गया। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।