छत्तीसगढ़
पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल कांग्रेस ने पूर्व जिला अध्यक्ष को 6 साल के लिए किया गया निष्कासित….

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी विरोध गतिविधि में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर सख्ती बरत रही है। कांग्रेस का अक्सर नरम रूख रहने के कारण भीतरघात करने वाले नेता व कार्यकर्ता आसानी से बच निकलते थे लेकिन इस बार कांग्रेस भीतरघातियों को लेकर बहुत सख्त है। और ऐसे भीतरघातियों को कांग्रेस सही जगह पहुंचा रही है।

बालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष हलधर साहू को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इस संबंध में संगठन के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने आदेश जारी किया है.