मध्य प्रदेश

MP विधानसभा में जोरदार हंगामा: पक्ष-विपक्ष में तीखी नोंकझोंक, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बजट सत्र से निलंबित

कांग्रेस बोली-स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे

कैलाश गौर, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को विधानसभा के बाकी बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ सत्ता पक्ष की तरफ बार-बार झूठ बोलने को लेकर निलंबन की कार्रवाई की मांग की गई थी। वहीं, अध्यक्ष की तरफ से की गई कार्रवाई से नाराज कांग्रेस सदस्यों ने सदन मे हंगामा शुरू कर दिया। भारी हंगामें के चलते सदन की कार्रवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इधर, कांग्रेस विधायक पर निलंबन की कार्रवाई का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया और विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात भी कही है।

चर्चा के दौरान जीतू पटवारी ने लगाए यह आरोप

विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हई। चर्चा की शुरूआत जीतू पटवारी से हुई। पटवारी ने अपने भाषण में कहा था कि प्रदेश से बाघ, शेर, घड़ियाल बाहर गए। बदले में छिपकली, बंदर, तोते लिए गए। जीतू पटवारी ने रिलायंस ग्रुप को उपकृत करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर के प्राणी संग्रहालय से 6 बाघ, 5 शेर, 8 घड़ियाल, 2 बंगाली लोमड़ी, एक हनी बेजर रिलायंस के जामनगर भेजा गया। जहां रिलायंस ग्रुप की बड़ी-बड़ी फैक्ट्री और अंबानी का घर है, ताकि वह इन जानवरों को बिहार सकें और हमारे प्रदेश को इन सबके एक्सचेंज में क्या मिला तोते, विभिन्न प्रकार की चिड़ियां, छिपकलियां और बंदर। यह कैसा न्याय है। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी में ठन गई।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पटवारी पर सदन की गरिमा को ठेस लगाने का आरोप लगाया

जीतू पटवारी के आरोपों पर सत्ता पक्ष की तरफ से ऐतराज जताया गया। नरोत्तम मिश्रा ने पटवारी को झूठा बताते हुए कहा- इसके सबूत हैं तो सदन में रखिए। उन्होंने पटवारी पर बार-बार सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इससे पहले का मामला भी विशेषाधिकार समिति के पास है। मिश्रा ने पटवारी को सदन के पटल पर तथ्य रखने की बात रखते हुए कहा कि बताएं कब छिपकली लाई गई। इस पर पटवारी की तरफ से विधानसभा के जवाब में जानकारी उपलब्ध कराई गई। सत्तापक्ष इस जवाब और तथ्यों से संतुष्ट नहीं हुआ और अध्यक्ष से पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने की मांग की। नरोत्तम मिश्रा ने पटवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि सदन को हम मंदिर कहते हैं। आपने भी कहा। इस सदन की मर्यादा को खरोंचने की कोशिशें हो रही हैं। ये पीड़ादायक है। जीतू पटवारी पहले भी ऐसा करते रहे हैं। मैं प्रस्ताव रखता हूं कि बाकी के सत्र के लिए जीतू पटवारी को निलंबित किया जाए, इसके बाद स्पीकर ने उन्हें निलंबित कर दिया। कार्रवाई के बाद जीतू पटवारी बोले- मेरी बात सुनी जाए। इस पर नरोत्तम ने कहा कि निलंबित सदस्य भाषण नहीं दे सकता। इस पर सदन में जमकर नोकझोंक और हंगामा हुआ। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दूसरी ओर, जीतू पटवारी पर कार्रवाई का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस ने विधानसभा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का तय किया है।

जीतू पटवारी के निलंबन पर कांग्रेस में उबाल

कमलनाथ बोले- जीतू पटवारी को निलंबित करने की कार्रवाई अलोकतांत्रिक : प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जीतू पटवारी को निलंबित करना अलोकतांत्रित कदम है। विधानसभा अध्यक्ष को निलंबन पर पुनर्विचार करना चाहिए। एक तरफा निलंबन की कार्रवाई विधानसभा की उच्च परंपराओं के अनुकूल नहीं है।

 नेता प्रतिपक्ष ने कहा- सलाह मशवरे के बाद कांग्रेस कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी : जीतू पटवारी को निलंबित करने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी के दबाव में जीतू पटवारी को निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सलाह-मशवरे के बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।

विधायक सज्जन वर्मा ने कहा- बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही : कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करवा रही है। जीतू पटवारी को सीएम के इशारे पर निलंबित किया गया

विधानसभा में 3 बार कार्यवाही स्थगित

विधानसभा में तीसरी बार कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई। पटवारी के जानवरों को रिलायंस ग्रुप को देने के बयान पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। इससे पहले सरकारी खर्च पर बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को भोजन कराने के मामले की जानकारी कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी मांग रहे थे, इसे लेकर हंगामा हो गया। स्पीकर ने कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

सदन में जीतू ने बंदर की कहानी सुनाई, बीजेपी विधायक भड़के

प्रश्नकाल के दौरान सदन में जीतू पटवारी ने बंदर की कहानी सुनाई। इस पर बीजेपी के विधायक भड़क गए। सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। इसी बीच बीजेपी के विधायकों ने कहा- तुम्हारा पप्पू कहां है? बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने हंगामे के बीच कहा- कमलनाथ वानरों के सरदार के भगत हैं। इसके बाद हंगामे के बीच सभापति हिना कावरे ने 5 मिनट के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।

विधानसभा में गूंजा टैबलेट मामला: कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष ने लौटाए आईपैड

बुधवार को आए ई-बजट में विधायकों को देखने-पढ़ने के लिए आईपैड दिए गए थे। कांग्रेस ने इस पर एतराज जताया था। बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को वित्तमंत्री के बजट भाषण के दौरान विधायकों को दिए गए टैबलेट का मुद्दा जोर-शोर से गूंजा। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ सहित विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि जो टैबलेट बुधवार को बजट सत्र के दौरान दिए गए हैं, वे चीन में असेंबल्ड हैं, जिनसे डाटा चोरी होने का डर है। आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अपने-अपने आईपैड लौटा दिए। इसकी वजह बताते हुए कहा कि ये चाइना असेंबल हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- जिस चीन ने गलवान में हमारे सैनिकों की हत्या की, उसी चीन में असेंबल किए गए आईपैड विधायकों को देने का मैं विरोध करता हूं। राष्ट्रवाद की बातें करने वाली भाजपा का यही दोहरा चरित्र है। चीन के आईपैड से हमारा डेटा चोरी हो सकता है।

आईपैड को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने रखा सरकार का पक्ष

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- असेंबल मतलब अलग-अलग जगहों से पार्ट्स असेंबल कराए जाते हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष बोले- आप चीन के आईपैड के मामले पर वोटिंग करा लें। दोनों की बातचीत के बीच राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा- मैं कल आईपैड लेने गया था तो विपक्ष के विधायकों की लाइन लगी थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष बोले- मैंने अपना आईपैड विधानसभा अध्यक्ष को भेंट कर दिया, आप दो-दो आईपैड चलाइए। कमलनाथ ने आईपैड लौटाने के तीन कारण गिनाते हुए कहा कि पहले तो आईपैड देना विधानसभा की परंपरा के अनुरूप नहीं है। दूसरा- आईपैड असेंबल इन चाइना हैं। उन्होंने तीसरा कारण गिनाते हुए कहा कि आईपैड की जरूरत नहीं है।

Back to top button