Uncategorizedमध्य प्रदेश

महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में हो रही है सामाजिक क्रांति : सीएम शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री बालाघाट जिले के लांजी में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए, सीएम बोले- बहनों का मान-सम्मान और आत्म-विश्वास बढ़ाएगी लाड़ली बहना योजना

भोपाल/बालाघाट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए सामाजिक क्रांति हो रही है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्थानीय निर्वाचन में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस भर्ती में आरक्षण, आजीविका मिशन और संबल जैसी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है। अब लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है, जिनसे न केवल महिलाओं का समग्र विकास होगा, अपितु समाज में उनका मान-सम्मान और आत्म-विश्वास भी बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट जिले के लांजी में लाड़ली बहना सम्मेलन में हितलाभ वितरित किए।

सीएम ने कई महिलाओं को हितलाभ का किया वितरण

मुख्यमंत्री चौहान आज बालाघाट जिले के लांजी में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बहनों को विभिन्न योजनाओं में हितलाभ वितरित किये। प्रारंभ में मुख्यमंत्री चौहान ने कन्या-पूजन किया और पुष्प-वर्षा कर बहनों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री को बहनों ने राखी भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में दीदी कैफे संचालित करने वाली बहन अंजली चौरे को 10 लाख रूपए का चेक सौंपा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट जिले के लांजी में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया।

बेटियों की शादी की चिंता मत करना, मामा कराएगा

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मेरी जिंदगी का उद्देश्य बहनों का कल्याण है। बहनों के होठों पर हँसी हो, तो भाई की जिंदगी सफल है। बहनें किसी भी प्रकार का अन्याय सहन न करें, तुम्हारा भाई हमेशा तुम्हारे साथ है। बहन-बेटियों की शादी की चिंता न करें, शिवराज मामा उनकी शादी कराएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज पंचायतों में बड़ी संख्या में बहनें प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उनका राजनीतिक सशक्तिकरण हुआ है। मध्यप्रदेश में पंचायतों में 50 प्रतिशत सीटें बहनों के लिए आरक्षित की गई हैं। पुलिस की भर्ती में भी बहनों को आरक्षण दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट जिले के लांजी में लाड़ली बहना सम्मेलन में आईं बहनों का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया।

25 मार्च से 30 अप्रैल तक फार्म भराएंगे, 10 जून से बहनों के खातों में पैसे आने शुरू हो जाएंगे

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 25 मार्च से लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरना प्रारंभ होगा, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। आगामी 10 जून से बहनों के खाते में पैसे आना प्रारंभ हो जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने स्पष्ट रूप से कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए बहनों को किसी को भी कोई राशि देने की आवश्यकता नहीं है। ई-केवाईसी के लिए प्रत्येक प्रकरण में सरकार 15 रूपये केवाईसी करने वाली संस्था को देगी। यदि कोई भी व्यक्ति बहनों से कोई राशि की मांग करें तो उसकी शिकायत तुरंत 181 पर करें, उस व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि योजना के क्रियान्व्यन में महिलाएँ “लाड़ली बहना सेना” में शामिल होकर अपनी भागीदारी निभाये।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट जिले के लांजी में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया।

सीएम ने की कई विकास एवं निर्माण कार्यों की घोषणा

मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व विधायक रमेश भटेरे की मांग पर पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से चर्चा कर लांजी के कोटेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार की बात कही। उन्होंने खराडी़ एवं बाघ सिंचाई परियोजना की नहरों के कार्य और नगर परिषद लांजी के विकास के लिये आवश्यक राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री चौहान ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का चहुँमुखी विकास हुआ है। समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए प्रदेश में कार्य हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना जैसी अभिनव योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री चौहान का आभार माना। आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री राम किशोर नानो कावरे, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पूर्व विधायक रमेश भटेरे सहित जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं नागरिक उपस्थित रहे।

 

 

 

Back to top button