छत्तीसगढ़

कोरबा में भी स्थापित होगा मेडिकल कॉलेज – सिंहदेव

सिटी हेल्थ सेंटर की सुविधा जल्द – महंत

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की उपस्थिति में कोरबा में लाईफ लाईन एक्सप्रेस के मेगा हेल्थ शिविर का समापन किया। इस अवसर पर उन्होंने कोरबा शहर में सिटी हेल्थ सेंटर शुरू करने की घोषणा भी की।

विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर मौजूद गणमान्य नागरिकों और लाईफलाईन एक्सप्रेस के स्वास्थ्य शिविर में ईलाज कराने आए मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि रेल की डिब्बों में चलने वाले अत्याधुनिक इस अस्पलात की उपयोगिता कोरबा में एक बार फिर सिद्ध हो गई है। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल मरीजों के ईलाज के लिए कोरबा में दूसरी बार पहुंचा है और इस बार जिला प्रशासन के सहयोग से लगभग 9 हजार मरीजों का ईलाज इसमें हुआ है।

डॉ. महंत ने शिविर के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर किरण कौशल, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, सीएमएचओ डॉ. बीबी बोर्डे सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्काउट-गाइड, एनसीसी के कैडिटों सहित डॉक्टरों पैरामेडिकल स्टॉफ और रेलवे के अधिकारियों का भी धन्यवाद दिया। डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई सरकार आमजनों की भलाई और खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मकान, बिजली, पानी के साथ-साथ बीमारों के ईलाज के लिए भी नई-नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं।

लाईफलाईन एक्सप्रेस के मेगा हेल्थ कैम्प के समापन के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अनुकरणीय तरीके से देश के सुदूर अंचलों में ईलाज की बेहतर और आधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराने में लाईफलाईन एक्सप्रेस का विशेष योगदान है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब-जब, जहां-जहां जरूरत पड़ी है लाईफलाईन एक्सप्रेस ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लोगों के ईलाज में नये कीर्तिमान रचे हैं। उन्होंने कहा कि कोरबा जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है। यहां के जिला अस्पताल और कटघोरा के स्वास्थ्य केन्द्र को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रदेश में पहला स्थान मिला है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरबा जिला उदार और सामर्थ्यवान जिला है, विकास के लिए यहां पैसों की कोई कमीं नहीं होगी। विकास के लिए यदि पैसों की कमी हुई तो कोरबा जिला डीएमएफ के माध्यम से उसकी पूर्ति के लिए सक्षम है। स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में लोगों को ईलाज की बेहतर सुविधा देने डीएमएफ मद से विशेषज्ञ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की मंजूरी के लिए प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की भी तारीफ की।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी सरकार के लिए नया मेडिकल कॉलेज खोलना एक बड़ी चुनौती है। मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग और अन्य आधारभूत व्यवस्था तो हो जाती है परन्तु पढ़ाने वाले अच्छे डॉक्टर और दूसरी शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने में खासी परेशानी होती है। श्री सिंहदेव ने कहा कि इन चुनौतियों के बाद भी कोरबा जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए सभी मूलभूत संसाधन उपलब्ध हैं और सरकार ने अपने इसी कार्यकाल में ही कोरबा में नया मेडिकल कॉलेज शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उसे तेजी से पूरा कर मेडिकल कॉलेज कोरबा में शुरू किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक ने भी लाईफलाईन एक्सप्रेस के माध्यम से लगभग 9 हजार मरीजों का ईलाज किए जाने पर डॉक्टरों, सहयोगियों व आमजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने लाईफलाईन प्रबंधन को छत्तीसगढ़ में पुनः आने का न्यौता देते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।

कलेक्टर किरण कौशल ने लाईफ लाईन एक्सप्रेस के माध्यम से हुए ईलाज, ऑपरेशन और अन्य गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। लाईफलाईन एक्सप्रेस के सफल संचालन के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक उपक्रमों, विभिन्न सामाजिक संगठनों जिसमें प्रमुख रूप से अग्रवाल समाज, लायंस क्लब, रोटरी कल्ब, स्काउट गाइड, एनएसएस एवं एनसीसी के वालेन्टियर ने महती भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button