छत्तीसगढ़रायपुर

रश्मि सिंह, विकास उपाध्याय सहित 12 संसदीय सचिव का शपथ ग्रहण कल 14 जुलाई को सायं 4 बजे

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आखिर 12 संसदीय सचिव बनाने का फैसला ले लिया है। सभी संसदीय सचिवों को कल 14 जुलाई को सायं चार बजे मुख्यमंत्री निवास में शपथ दिलाई जाएगी। जिन 12 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया जा रहा है उसमें तखतपुर की विधायिका रश्मि सिंह, रायपुर के विधायक विकास उपाध्याय शामिल है। वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं धनेंद्र साहू ने संसदीय सचिव बनने से इनकार कर दिया इसलिए वे शामिल नहीं हैं। अरुण वोरा संसदीय सचिव बनेंगे या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है। 

छत्तीसगढ़ सरकार ने आखिरकार संसदीय सचिव बनाने का निर्णय ले लिया है। कल 14 जुलाई को सायं 4 बजे मुख्यमंत्री निवास में संसदीय सचिवों को शपथ दिलाई जाएगी। सरकार में अभी 12 मंत्री हैं। इस हिसाब से 12 संसदीय सचिव बनाए जाने की जानकारी है। बिलासपुर और रायपुर से सरकार में अभी कोई मंत्री नहीं है, इस हिसाब से दोनों जिले से एक-एक संसदीय सचिव बनना तय है। संसदीय सचिव में तखतपुर की विधायिका रश्मि सिंह को लिया जा रहा है। इसी तरह रायपुर से विकास उपाध्याय संसदीय सचिव बनाए जा रहे हैं। कोरिया जिला को एक संसदीय सचिव मिलेगा। सभी 12 नाम तय कर लिया गया है। जिन विधायकों को संसदीय सचिव बनाए जाने की सहमति बनी है उसमें जगदलपुर के रेखचंद्र जैन, कांकेर के शिशुपाल सोरी, गुंडरदेही के कुंवर सिंह निषाद, चंद्रपुर के रामकुमार यादव, कसडोल के शकुंतला साहू, महसमुदं से द्वारिकाधीश यादव के नाम शामिल हैं।

Back to top button