मध्य प्रदेश

मोदी सरकार ने राहुल गांधी के विरुद्ध षड्यंत्र की सभी हदें पार कर दीं : कमल नाथ

पीसीसी चीफ कमल नाथ ने कहा कि यह दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए पीड़ा का दिन

भोपाल। राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त किए जाने के निर्णय को लेकर कांग्रेस बिफर उठी है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि मोदी सरकार ने राहुल गांधी के विरुद्ध षड्यंत्र करने में सारी हदें पार कर दी हैं। जिस तरह से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त की गई है, उससे साफ है कि सरकार उनसे भयभीत है।

उन्होंने कहा कि सरकार राहुल गांधी द्वारा उठाए प्रश्नों के उत्तर देने के बजाय उन्हें लोकसभा से दूर करने का रास्ता तलाश रही थी। आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए पीड़ा का दिन है, लेकिन एक बात अच्छी तरह से याद रखनी चाहिए कि ऐसे ही षड्यंत्र स्व. इंदिरा गांधी के खिलाफ भी किए गए थे। उससे वे मजबूत ही हुई थीं, कमजोर नहीं। आज भारत की जनता पहले से कहीं मजबूती के साथ राहुल गांधी के साथ खड़ी है और इंसाफ होकर रहेगा।

जनता के बीच और उच्च अदालत में जाएगी कांग्रेस : अभय दुबे

राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच और उच्च अदालत में जाएगी, अदालत में तथ्य रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सावरकर नहीं, जो माफ़ी मांगेंगे। वहीं, प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि यह भारतीय संविधान और न्यायपालिका पर हमला है। हमें उच्च न्यायालय में जाने का अधिकार है, लेकिन मोदी सरकार ने सबको नजरअंदाज किया। देश का न्याय भवन दीनदयाल भवन नहीं है। उन्होंने कहा कि -राहुल गांधी सावरकर नहीं, जो माफी मांगेंगे। इसी प्रकार कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। हम इनसे लड़ेंगे और जीतेंगे। आज का दिन देश में काला दिवस के नाम से जाना जाएगा। सदन व देश में सच बोलने की आजादी तक नहीं है। कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से राहुल गांधी के साथ खड़ी है।

सीएम शिवराज बोले- जो जैसा करता है वो वैसा ही भोगता है

राहुल की सदस्यता को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा। जो जैसा करता है, वो वैसा ही भोगता है। राहुल गांधी ने जो किया, वो वैसा ही भोग रहे हैं।

Back to top button