मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा : कहा- राहुल गांधी अपरिपक्व और अमर्यादित नेता, कमलनाथ को बताया झूठ नाथ

अमित शाह के दौरे को लेकर शिवराज बोले: पार्टी का हारी हुई सीटों पर फोकस, इस बार नहीं छोड़ेंगे

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने बयान में कमलनाथ को ‘झूठ नाथ’ बताया है, वहीं राहुल गांधी को गैर जिम्मेदार, अपरिपक्व और अमर्यादित नेता करार दिया। उन्होंने कहा कि कौन कहेगा कि आप इस तरह की असत्य बातें करें छोटी बातें करें, मर्यादाओं को भी याद नहीं रखें। ये पहली बार नहीं हुआ है, राहुल गांधी को 2019 के मामले में तो सजा सुनाई गई है। इससे पहले वह माफी मांग चुके हैं, कई विवादित बयान उन्होंने दिए हैं। झाबुआ में भी उन्होंने ऐसा ही बयान दिया था, जिस पर अभी कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि राहुल गांधी गैर जिम्मेदार हैं, वो अपरिपक्व हैं, अपरिपक्व ही नहीं, वो अमर्यादित भी हैं। राहुल गांधी कहीं भी कुछ भी कह देते हैं, उनके बयान उठाकर देख लीजिए एक नहीं अनेक बयान है। चौकीदार चोर है हर किसी को चोर कह दो इतने बड़े नेता अपने आप को मानते हैं ये सब कोई शोभा देता है क्या, जो अहंकार है ना गांधी परिवार का कि हम तो सर्वश्रेष्ठ है, हम किसी को भी कुछ बोल सकते हैं, राजाओं जैसा व्यवहार ये करते हैं। इस सजा ने सिद्ध कर दिया है कि लोकतंत्र में क़ानून के ऊपर कोई नहीं है।

कमलनाथ से फिर पूछा सवाल- बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया?

सीएम शिवराज सिंह ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कमलनाथ को झूठ नाथ बताया है। मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम से सवाल पूछते हुए कहा कि हम युवा नीति के जरिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान युवाओं के लिए कर चुके हैं। हम उनको 8 हज़ार रुपये भी देंगे। जरूरत पड़ी तो उस बजट को भी बढ़ाएंगे, लेकिन कमलनाथ आपने तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। भत्ता क्यों नहीं दिया। झूठ बोल-बोलकर आप झूठ नाथ बन चुके हैं।

शिवराज बोले: पार्टी का हारी हुई सीटों पर फोकस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर कहा कि बीजेपी का फोकस हारी हुई सीटों पर है। प्रदेश में 2019 लोकसभा चुनावों में भाजपा को केवल एक सीट पर हार मिली थी। हारी हुई सीटों को इस बार नहीं छोड़ेंगे। सीएम ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। उनको राजनीतिक रणनीतिकार माना जाता है, उनकी बेहतर प्लानिंग से भाजपा को फायदा होगा। मध्य प्रदेश में 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी को केवल एक सीट पर हार मिली थी। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ कांग्रेस सांसद चुने गए थे। 28 सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी, इस बार बीजेपी का लोकसभा चुनावों से पहले छिंदवाड़ा सीट पर फोकस है, हारी हुई सीटों को इस बार नहीं छोड़ेंगे।

युवा नीति को लेकर यह बोले शिवराज…

सीएम शिवराज ने युवा नीति को लेकर कहा कि युवा नीति कल जारी की गई, इसमें युवकों के समग्र विकास के सारे पहलू हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्किल, लैंगिक समानता और रोजगार इन सारे मुद्दों को ऐड्रेस किया है, कई योजना बनाई है। युवा कौशल कमाई योजना भी बनाई है, बेरोजगारी भत्ता बच्चों को धोखा देना है, बच्चे चाहते है उन्हें काम मिले। इसलिए एक कॉन्सेप्ट है लर्न एंड अर्न, सीखने की अवधि में कुछ पैसा मिल जाये फिर जॉब मिल जाए, एक जून से रजिस्ट्रेशन होगा और इसी तरह से कई और अन्य प्रावधान भी किए गये है।

Back to top button