दुनिया

संकट की घड़ी में आगे आए शिरडी के साईं बाबा …

मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में ट्रस्ट ने दिए 51 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। शिरडी के साईं बाबा लोगों का दु:ख दूर करने एक बार फिर अवतरित हो गए हैं। जी हां शिरडी के साईं बाबा ने कोरोना वायरस से की जा रही लड़ाई में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। श्रीसाईंबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 51 करोड़ रुपए दिए हैं। जिससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार के हाथ मजबूत हो सके और लोगों के जीवन की रक्षा की जा सके।

साईं ट्रस्ट ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार को ये पैसा दिया है। महाराष्ट्र देश के उन राज्यों में से एक है जो कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित 130 लोगों के मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार से कर्फ्यू लगा हुआ है।

कोरोना के खिलाफ जंग में आम लोग भी अपनी और से मदद कर रहे हैं। वहीं अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोग भी सामने आ रहे हैं। गुरुवार को ही फिल्म प्रभास ने चार करोड़ रुपए पीएम और मुख्यमंत्री फंड में दान किए हैं। सीआरसीएफ के कर्मचारी एक दिन की सैलरी दान कर चुके हैं। तेलंगाना के सभी कर्मचारी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दे चुके हैं। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख रुपए दिए हैं।

वहीं दूसरी और कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में 700 से ऊपर पहुंच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल देश में अब तक कोरोना के कुल 724 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 640 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 66 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं।

वहीं 18 लोगों की अब तक कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। कोरोना के संक्रमण को काबू किया जा सके इसके लिए पूरे देश में 21 दिन तक लॉकडाउन है। प्रधानमंत्री ने 25 मार्च से पूरे भारत में लॉकडाउन का ऐलान किया है।

कोरोना वायरस से दुनिया भर में संक्रमित लोगों की संख्या 5 लाख 33 हजार हो गई है। अब तक दुनिया में 24 हजार लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है। कई देशों में कोरोना बुरी तरह से कहर बरपा रहा है। फ्रांस, अमेरिका, ईरान में लगातार मौतें हो रही हैं। स्पेन में गुरुवार को 718 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई।

Back to top button