मध्य प्रदेश

आइएसएसएफ वर्ल्‍ड कप शूटिंग में मप्र के ऐश्‍वर्य पदक से चूके

चीन के डु लिंशु ने स्‍वर्ण और हंगरी के इस्‍तवान पेनी ने रजत पदक जीता। कांस्‍य पदक स्‍विट्जरलैंड के जान इओचविलर की झोली में गया।

भोपाल। आइएसएसएफ वर्ल्‍ड कप शूटिंग चैंपियनशिप में शनिवार को दो वर्गो के फाइनल मुकाबले खेले गए। 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष में भारत के ऐश्‍वर्य प्रताप सिंह, नीरज कुमार, स्‍वप्‍निल कुसाले अखिल शेओरन, संदीप राजपूत मुकाबले में थे। इस मुकाबले में एश्‍वर्य ने अपने शानदार प्रदर्शन से फाइनल में जगह बना ली। लेकिन, वह बेहद करीबी मुकाबले में पदक से चूक गए। इस स्‍पर्धा में ऐश्‍वर्य चौथे नंबर पर रहे। इसमें चीन के डु लिंशु ने स्‍वर्ण और हंगरी के इस्‍तवान पेनी ने रजत पदक जीता। कांस्‍य पदक स्‍विट्जरलैंड के जान इओचविलर की झोली में गया। टोक्‍यो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्‍व कर चुके ऐश्‍वर्य प्रताप सिंह तोमर मप्र के एकमात्र निशानेबाज हैं, जो प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे थे। स्‍थानीय निशानेबाज होने के कारण ऐश्‍वर्य को दर्शकों का बहुत सपोर्ट मिला, लेकिन उन पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव वे झेल नहीं पाए और बेहद करीबी मुकाबले में पदक से चूक गए।

खरगोन जिले के छोटे से गांव से ओलिंपिक तक का सफर तय कर चुके हैं एश्‍वर्य

खरगोन जिले के झिरनिया तहसील के छोटे से गांव रतनपुर में तीन फरवरी 2001 को किसान परिवार में जन्मे एश्वर्य प्रताप सिंह वर्ष 2015 से मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षणरत है। टोक्यो ओलम्पिक 2020 में एश्वर्य ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन में भारत को ओलिंपिक कोटा दिलाया और भारतीय शूटिंग टीम के साथ ओलिंपिक में भागीदारी भी की थी। एश्वर्य प्रताप ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अब तक चार स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य सहित 10 पदक देश को दिलाए हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एश्वर्य प्रताप ने 21 स्वर्ण, आठ रजत और नौ कांस्य सहित 38 पदक जीते है। एश्वर्य प्रशिक्षक सुमा शिरूर, सुनीता लाखन, वैभव शर्मा एवं अपराजिता सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्‍त कर चुके है। इसके अलावा 25 मीटर रेपिड फायर पिस्‍टल पुरुष वर्ग के भी मुकाबले शानिवार को खेले जाएंगे। भावेश शेखावत, विजयवीर सिद्धू, मंदीप सिंह, अनीष व अंकुर गोयल भारत की दावेदार प्रस्‍तुत करेंगे। इसमें भारत की पदक जीतने की उम्‍मीद है।

मनु भाकर ने भारत को दिलाया कांस्य

विश्व कप के चौथे दिन शनिवार को 25 मीटर पिस्टल वुमन फाइनल में मनु भाकर ने भारत को कांस्य पदक दिलाया। इसमें जर्मनी की वी. डोरेन ने स्वर्ण और चीन की डु जियन ने रजत पदक हासिल किया। इस क्वालिफाई राउंड में कुल 29 खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें पांच भारतीय खिलाड़ी भी थे। वर्ल्ड कप में भारत के मेडल की संख्या 6 हो गई है, जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक शामिल है। पुरुषों के थ्री पी मुक़ाबलों में मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पदक से चूक गए। उनकी कड़ी टक्कर स्विट्ज़रलैंड के जेन लोचबिहलर के साथ हुई। इस राउंड में स्विस खिलाड़ी ने 407.4 अंक अर्जित कर कांस्य पदक जीता। ऐश्वर्य तोमर 405.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। चीन के डू लिंशु ने 410.7 अंकों के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। हंगरी के पैनी इस्तवान ने 408.2 अंक जीतकर रजत पदक पर कब्जा किया। चीन के पास छह गोल्ड सहित आठ मैडल और भारत के पास एक गोल्ड सहित 6 मैडल हैं।

Back to top button