मध्य प्रदेश

भिंड में व्यापारी की बेटी की हत्या और लूट मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, पुलिस की वर्दी में आए थे हत्यारे ….

भोपाल/भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद कस्बे में दिनदहाड़े बर्तन व्यापारी के घर लूट और हत्या की वारदात का खुलासा दो दिन बाद भी पुलिस नहीं कर सकी। पुलिस द्वारा इनसे अहम सुराग हाथ लगने की बात कही जा रही है। इस सनसनी वारदात के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस मामले में 3 संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। इस वारदात में बदमाशों ने 5 करोड़ के आसपास की लूट की है। हालांकि, पुलिस की एफआईआर में 20 से 25 लाख की लूट व हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।

गोहद कस्बे के बर्तन व्यापारी रामकिशोर लोहिया के घर रविवार की शाम पुलिस की वर्दी में दो और एक बदमाश सादे ड्रेस में आए। उन्होंने शटर खटखटाकर व्यापारी से गेट खोलने को कहा। बदमाशों ने रामकिशोर को झांसा दिया कि आपके बेटे लकी के दोस्त के पास से हथियार पकड़े हैं। कारतूस व अन्य हथियारों की तलाश आपके घर में करनी है। झांसे में आकर व्यापारी ने घर का गेट खोल दिया। अंदर जाकर बदमाशों ने तलाशी का नाटक करते हुए कीमती सामान उठाना शुरू कर दिया।

इस दौरान घर का बेटा लकी बाहर था। घर में मौजूद व्यापारी की पुत्री रिंकी ने बदमाशों की हरकत देख विरोध किया और चिल्लाते हुए बोली- पापा ये पुलिस नहीं है, चोर हैं। ये सुनते ही बदमाशों ने रिंकी और व्यापारी रामकिशोर को पकड़ लिया तथा रिंकी के मुंह पर तकिया रखकर दबा दिया। थोड़ी ही देर में दम घुटने से उसकी मौत हो गई। वहीं, व्यापारी के मुंह में भी कपड़ा ठूंसकर बांध दिया था। बदमाशों ने वारदात को चार से पांच बजे के बीच अंजाम दिया।

घर में व्यापारी, उसकी एक बेटी और बेटा लकी रहते हैं। व्यापारी की पत्नी की मौत कुछ साल पहले हो गई थी। वारदात के समय घर के अंदर बेटी व पिता थे। बेटा दोपहर दो बजे से गायब था। जब शाम करीब साढ़े सात बजे रामकिशोर लोहिया के घर का दरवाजा खुला दिखा तो पड़ोसियों को संदेह हुआ। उन्होंने घर में जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। बेटी रिंकी बेसुध थी। लोगों ने व्यापारी की रस्सियां खोलीं।

जब अचेत रिंकू को उठाने की कोशिश की, लेकिन दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। रात करीब 10 बजे पुलिस पहुंची और रिंकी के शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। ये घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।

घर में बिखरा पड़ा सामान

 

इस वारदात के बाद व्यापारियों में आक्रोश छाया हुआ है। सोमवार को गोहद कस्बे के व्यापारी विरोध में उतर आए। उन्होंने पूरे क्षेत्र का बाजार बंद रखा। व्यापारियों के विरोध के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई। पुलिस ने व्यापारियों को समझाया। भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान पूरे समय गोदह में रहे। हर एक सुराग को बारीकी से टटोला जा रहा है। पुलिस ने व्यापारी के बेटे को भी पूछताछ के लिए बैठाया है।

हालांकि, पुलिस को अहम सुराग लगने का दावा किया जा रहा है। इस दावे के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। ये बदमाश मालनपुर क्षेत्र के आसपास के बताए जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने एक ज्वेलर्स को भी उठाया है, जिसके पास से सोने के कुछ गहने मिलने की बात कही जा रही है। वहीं, पुलिस व्यापारी के बेटे से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने उठाया है। इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य तीन बदमाश हैं, जिनकी लोकेशन के आधार पर पुलिस टीमें भेजी गई हैं।

Back to top button