छत्तीसगढ़मुंगेली

सन राइस क्रिकेट सोसाइटी के खिलाड़ियों ने कलेक्टर पीएस एल्मा से की सौजन्य मुलाकात …

मुंगेली (अजीत यादव)। जलेश यादव द्वारा व सभी लोगों की सहयोग से चल रहा मुगेली की क्रिकेट अकादमी सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली के खिलाड़ियों ने मुंगेली जिले के नए कलेक्टर पी एस एल्मा से सौजन्य मुलाकात की,मुलाकात कर अकादमी के संचालक जलेश यादव ने अकादमी की व खिलाड़ियों की 8 वर्षों की उपलब्धि बताई।

कलेक्टर सर ने खिलाड़ियों की उपब्धियों व कोच जलेश यादव द्वारा बेटी पढ़ाओ व बेटी पढ़ाओ की तरह बेटी खिलाओ को आगे बढ़ाते हुए, उन्हें नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर आज मुंगेली जिले का क्रिकेट में जो नाम रोशन कर रहा है। खिलाड़ियों की मेहनत को देखते हुए, उन्हें आशीर्वाद व हर सम्भव क्रिकेट अकादमी को मदद करने की बात कही। कलेक्टर सर स्वयं एक खिलाड़ी है, आज भी वे जबरदस्त बैडमिंटन खेलते हैं यह ऐसा क्रिकेट संस्था है जो सभी लोगों की आर्थिक सहयोग, मदद से चलता है।

चाहे शासन प्रशासन हो, जनप्रतिनिधियों या हमारे सम्मानीय लोगों का, मीडिया हो। इस अवसर पर सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली के कोच व संचालक जलेश यादव व ख़िलाड़िया अयन उपाध्याय, राहुल पटेल, श्रीसंत खरे, राजा यादव, पीयूष नंदन, आदित्य सिंह परिहार, वीरेंद्र पटेल, राजीव यादव, भूपेंद्र, बालिकाओं में छत्तीसगढ़ महिला क्रिकेट टीम में शामिल जागेश्वरी पटेल व ज्योति यादव, ममता यादव, नन्दनी पाठक, आरती यादव सत्यवती पटेल उपस्थित थे।

Back to top button