छत्तीसगढ़

संतोष गुरुजी ने बताया सामाजिक दूरियों का पालन कैसे किया जाए

गरियाबंद। कोरोनो वायरस से बचने के लिए ग्राम बेलटुकरी में अनेकों पहल किए जा रहे हैं। ताकि इस वायरस से हर व्यक्ति को बचाया जा सके।

इसी कड़ी में संतोष कुमार साहू ने अपने घर एवं पड़ोसी के घरों के सामने लाकडाउन का पालन करने “सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाए रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सेनेटाईजर का प्रयोग करने और बिना अनुमति के किसी के घर में नहीं आने-जाने और एकसाथ कही भी इक्ट्‌ठा नहीं होने का संदेश अपने घर के दरवाजे के सामने लिख कर दिया।

जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहा उसकी तुरंत जानकारी गांव के मुखिया को बताने हेतु अपील किया ताकि पूरा गांव इस कोरोना वायरस की चपेट से बच सके और हमारे भारत देश से यह कोरोनो वायरस पूरी तरह समाप्त हो जाए। साथ ही गांव के लोग पहले की तरह अपने-अपने घरों से सुरक्षित बाहर निकल सकें।

Back to top button