छत्तीसगढ़

पामगढ़ में मोबाइल दुकानदारों ने ज्ञापन सौंपा, आनलाइन व्यापार का विरोध

पामगढ़ (राजकुमार श्रीवास)। यहां के मोबाइल व्यापारियों ने आनलाइन मोबाइल बिक्री का विरोध करते हुए अपनी दुकाने बंद कर विरोध किया तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ऑनलाइन ख़रीदी को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे ऑनलाइन खरीदी का क्रेज बड़ रहा है जिसकी वजह से ऑफलाइन चला रहे दुकान(रिटेलर्स) के रोजगार पर संकट पैदा हो गया है। आज वे अपने वजूद के लिए सड़कों पर लड़ रहे है इसकी एवज में मोबाइल व्यापारी संघ चाहते है कि मोबाइल प्रोडक्ट ऑनलाइन एक्सलूसिव न रहे  तथा ऑफलाइन रिटेलर स्टोर व दुकानो पर भी समान कीमत और  समान आफर के साथ बिके। ताकि रोजगार संकट में न आये।

ज्ञापन में मुख्य रूप से प्रजापति कश्यप, आकाश यादव, राजेन्द्र कौशिक, अमर टंडन, संतोष गुप्ता, दिलचंद साहू, दिलहरण, मनीष, सम्राट, आदि शामिल थे।

Back to top button