छत्तीसगढ़बिलासपुर

5 दलितों की सामूहिक हत्या के विरोध में सड़क पर उतरी भाजपा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का किया पुतला दहन …

बिलासपुर। 6 मार्च को दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बठेना में अनुसूचित जाति वर्ग के 5 लोगों की गई जघन्य हत्या के विरोध में बिलासपुर जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने श्यामा मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश सरकार के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।

इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सूर्या ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में लगातार हत्या, डकैती, लूटमार की घटनाए तेजी से बढी और निश्चित ही अब प्रदेश की जनता में दहशत का वातावरण निर्मित हो गया है, प्रदेश की जनता चिंतित है, वहीं दो वर्ष के अंदर जाति विशेष वर्ग के साथ अनेक घटनाए घटित हुई है। जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के उपर प्रदेश में अनेक घटनाएं घटित हुई है जिसका ताजा उदाहरण ग्राम बठेना में 5 लोगों को पैरावट में आग लगाकर उन्हें जिंदा जला दिया गया है। इस जघन्य हत्याकांड की भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कड़ी निंदा करती है साथ ही इस जघन्य हत्याकांड की जॉच सीबीआई से करने की मांग करती है। श्री सूर्या ने कहा कि हत्या कांड में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नही करती है तो मोर्चा प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगा।

       इस मौके पर प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार कौशिक, दीपक सिंह ठाकुर, निखिल केशरवानी, योगेश बोले, बबलू सारथी, ईश्वर सूर्यवंशी, चित्रेश परिहार, सुनील चौहान, सुधीर ललपुरे, सनत कुमार सूर्या, मिथलेश, श्याम खांडेकर, रोशन भाई, प्रमोद सागर, केतन सिंह, नितिन, वैभव जायसवाल, ऋषभ चतुर्वेदी, महर्षि बाजपेयी, अल्पेश द्विवेदी, अंकित, नरेश, विकास, विनोद कुमार, संदीप केशरी, जय अवसरिया, ज्योति गढेवाल सहित मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Back to top button