बिलासपुर

विधायक शैलेष पांडेय पहुंचे सिम्स, किया निरीक्षण, बृहस्पति बाजार में सब्जी व्यापारियों से कहा- घबराएं नहीं, सजग रहें, पुलिस के जवानों का बढ़ाया हौसला

बिलासपुर। विधायक शैलेष पांडेय ने आज सिम्स का निरीक्षण किया और डीन सहित चिकित्सकों से बातचीत की। व्यवस्था का जायजा लिया। जिला अस्पताल भी देखने गए। बृहस्पति बाजार में सब्जी व्यापारियों से बातचीत की। पुलिस के जवानों से भी उन्होंने बातचीत कर कहा कि सतर्क रहें, सावधान रहें। जागरूक रहना ही कोरोना से बचने का सही उपाय है।

बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय लगातार कोरोना को लेकर शहर में सक्रिय हैं। वे सीधे लोगों तक पहुंच रहे हैं और यह साफ रूप से कह रहे हैं कि भय और दहशत जैसी कोई बात नहीं है। सिर्फ सजग रहने की जरुरत है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार सजग रहने के लिए जो निर्देश दे रही है उसका हम सबको पालन किया जाना चाहिए।

विधायक शैलेष पांडेय कांग्रेस नेता पंकज सिंह के साथ सिम्स का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने सिम्स के डीन डॉ. पात्रा के साथ मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया। सिम्स में जो व्यवस्थाएं की गई है उस संबंध में डीन ने जानकारी दी। विधायक पांडे जिला अस्पताल भी गए। वहां व्यवस्था का उन्होंने जायजा लिया।

विधायक पांडे आज बृहस्पति बाजार में सब्जी व्यापारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा और मास्क लगाकर बैठने की समझाइश दी। अलग-अलग व्यापारियों से उन्होंने सीधी बातचीत की। उनकी समस्याएं सुनी और निडर होकर बगैर किसी भय के काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है। इससे सतर्क रहना और सावधानी बरतना ही बचाव के उपाय है। प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर सजग है। इसलिए जरूरी कदम लगातार उठाए जा रहे हैं।

विधायक शैलेष पांडे ने पहले जिला को जहां पर सील किया गया है उस स्थान का निरीक्षण किया। फिर पुलिस के अधिकारियों व चौक-चौराहों पर खड़े ट्रैफिक के जवानों से बातचीत की। विधायक के लगातार सक्रिय रहने से चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था में लगे लोगों में आज जोश का वातावरण देखा गया।

Back to top button