छत्तीसगढ़बिलासपुर

पीएम केयर्स फण्ड से मिले 1 करोड़ 67 लाख, बिलासपुर, मुंगेली व गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही कलेक्टरों के खाते में जमा कराई गई राशि

बिलासपुर। नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के दौरान लाकडाऊन अवधि में अन्य राज्यों से विभिन्न माध्यमों द्वारा  छत्तीसगढ़ लाए गए प्रवासी मजदूरों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। इन प्रवासी श्रमिकों के क्वारेंटाइन सेंटरों में रहवास व परिवहन में हुए व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए पीएम केयर्स फण्ड से राज्य सरकार को कुल 13 करोड़ 31 लाख 40 हजार 940 रुपए आवंटित किया गया है। वहीं बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के तीनों जिलों को कुल एक करोड़ 67 लाख 1 हजार 199 रुपए जारी किए गए हैं।

सांसद अरुण साव ने केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली ने नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के दौरान लाकडाऊन अवधि में प्रदेश के बाहर से आए श्रमिकों पर क्वारेंटाइन सेंटर एवं परिवहन व्यवस्था पर हुए व्यय की जानकारी लेकर सभी राज्यों को पीएम केयर्स फण्ड से राशि आवंटित कर दिया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार को कुल 13 करोड़ 31 लाख 40 हजार 940 रुपए जारी किए गए हैं। इस राशि को जिलों के कलेक्टरों के खातों में भी तत्काल प्रभाव से जमा करा दिया गया है।

श्री साव ने बताया कि पीएम केयर्स फण्ड से बिलासपुर जिला प्रशासन को क्वारेंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों की रहवास व्यवस्था के लिए 64 लाख 75 हजार रुपए जारी किए गए हैं। वहीं नवोदित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के खाते में प्रवासी श्रमिकों की परिवहन व्यवस्था के लिए 54 लाख 80 हजार 829 रुपए जमा कराए गए हैं। इसी तरह मुंगेली जिले को कुल 47 लाख 45 हजार 370 रुपए आवंटित किया गया है, जिसमें से क्वारेंटाइन सेंटरों में प्रवासी श्रमिकों की रहवास व्यवस्था के लिए 31 लाख 63 हजार 580 रुपए व श्रमिकों की परिवहन व्यवस्था पर 15 लाख 81 हजार 790 रुपए खर्च होंगे।

मालूम हो कि केन्द्र सरकार ने देशभर के सभी सांसदों की संसदीय निधि में से एक करोड़ रुपए सहित वेतन-भत्तों में से 30 फीसदी राशि को पीएम केयर्स फण्ड में जमा करा लिया है। इसी तरह भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से न्यूनतम सौ रुपए पीएम केयर्स फण्ड में जमा करने की अपील की गई थी। जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस के सहयोग से इकट्ठी की गई इस राशि का सदुपयोग भी शुरू हो गया है। सांसद श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व के कारण पूरी दुनिया में आज तुलनात्मक दृष्टि से भारत बेहतर स्थिति में है। उन्होंने पीएम केयर्स फण्ड से सभी जिलों राशि जारी किए जाने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया है।

Back to top button