Uncategorized

चेकिंग के दौरान लाखों रुपये कैश जब्त, माचिस से भरे ट्रक से चिल्लर की 8 बोरिया बरामद….

इंदौर। आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते पुलिस लगातार अवैध गतितविधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बालाघाट जिले में एफएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से 12 लाख 50 हजार जब्त किया है। इसी तरह अलीराजपुर जिले में एसएसटी और सीआरपीएफ ने एक ट्रक से चिल्लर की 8 बोरिया बरामद किया है। इधर अनूपपुर में भी पुलिस और एसएसटी टीम ने वाहन चालक से 4 लाख रुपए जब्त किया है।

बालाघाट। जिले की लालबर्रा के कंजई बॉर्डर पर बीती देर रात चेकिंग के एफएसटी टीम ने सिवनी जिले आ रही बोलेरो MP 50 C 9757 की पीछे सीट से साढ़े 12 लाख बरामद किया। पूछताछ में चालक नगदी का ब्यौरा नहीं दे पाया, इसके बाद एफएसटी टीम ने नगदी जब्त कर लिया। फिलहाल इस मामले में चालक से पूछताछ की जा रही है।

अलीराजपुर। गुजरात राज्य की सीमा से लगे सेजावाड़ा में वाहन चेकिंग के दौरान एसएसटी और सीआरपीएफ के दल ने माचिस से भरे ट्रक में चिल्लर की 8 बोरिया और 1 लाख 10 हजार 500 कैश जब्त किया है। जिसमें एक दो और पांच के सिक्के है। 1 क्विंटल से अधिक वजनीय बाेरों में करीब 96 हजार रुपए होना बताया जा रहा है। इस पूरे मामले में ट्रक चालक से पूछताछ किया जा रहा है।

अनूपपुर। अनूपपुर और शहडोल जिले के सीमा पर स्थित देवहरा चेक पोस्ट पर पुलिस और एसएसटी टीम ने एक वाहन से 4 लाख रुपए जब्त किया है। वाहन चालक रूपेश कुमार भल्लावी पिता जीएस भल्लावी निवासी शहडोल के पास पैसे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर पैसों को जब्ती की कार्रवाई की गई है।

Back to top button