Uncategorized

एमपी में आईपीएस कैलाश मकवाना के तबादले के बाद उनकी बेटी श्रुति ने किया ट्वीट, कांग्रेस ने सीएम पर बोला हमला

आईपीएस अफसर की बेटी श्रुति के इस ट्वीट की राजनीतिक गलियारों में खूब हो रही चर्चा

भोपाल। मध्यप्रदेश लोकायुक्त संगठन के डीजी आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना के तबादले के बाद उनकी बेटी श्रुति मकवाना ने ट्वीट किया है. श्रुति के इस ट्वीट की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. श्रुति ने ट्विटर पर शायर वसीम बरेलवी का एक मशहूर शेर ट्वीट किया है। साथ ही अंत में लिखा कि मुझे पापा पर गर्व है. आपको बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कैलाश मकवाना का तबादला चर्चा का विषय बना हुआ था, लेकिन उनकी बेटी श्रुति के इस ट्वीट ने विपक्ष को सरकार पर हमलावर होना का मौका दे दिया है.

श्रुति ने यह किया ट्वीट…

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर की आईपीएस कैलाश मकवाना की बेटी श्रुति ने ट्वीटर पर शायर वसीम बरेलवी का मशहूर शेर ट्वीट कर लिखा है- ‘उसूलों पे जहां आंच आए टकराना ज़रूरी है, जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है. उन्होंने ‘आगे ये भी लिखा कि मुझे पापा पर गर्व है.

6 माह पहले ही मकवाना को बनाया गया था लोकायुक्त डीजी

उल्लेखनीय है कि कैलाश मकवाना 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. मकवाना को छह महीने पहले लोकायुक्त संगठन में विशेष पुलिस स्थापना का महानिदेशक बनाया गया था. मकवाना ने पदभार ग्रहण करने के बाद केवल छह माह में ही लोकायुक्त पुलिस की कार्यशैली ही बदल दी थी. उन्होंने एक आईएएस और एक आईएफएस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की प्राथमिकी दर्ज की थी.

श्रुति के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने सीएम पर साधा निशाना

कांग्रेस ने भी मकवाना को हटाए जाने को लेकर कई सवाल किए हैं. आईपीएस अधिकारी की बेटी के ट्वीट को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता और मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी बार-बार कह रहे हैं ‘भ्रष्टाचारियों सुधर जाओ,कहीं का भी नहीं छोडूंगा’. मात्र 6 महीनों में ही बेहद ईमानदार DG लोकायुक्त श्री कैलाश मकवाना को हटाया. कारण, वे भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ रहे थे! अब बताइए, भ्रष्ट कौन??’

Back to top button