छत्तीसगढ़कोरबा

बारातियों से भरी चार पहिया जा घुसी डिवाइडर में, हादसे में कई घायल, इधर ट्रेलर ने युवक को ले लिया चपेट में…

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना हुई है. पहली घटना सीएसईबी चौकी की है. टीपी नगर मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ट्रेलर चालक वाहन बीच रास्ते में छोड़कर भाग गया. दूसरी घटना बांगों थाना क्षेत्र के ग्राम मोरगा नेशनल हाइवे की है. जहां एनएच रोड पर तेज रफ्तार बारातियों से भरी बोलेरो डिवाइडर में जा घुसी. हादसे में बच्चे समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए. जिसमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

बांगों थाना क्षेत्र के ग्राम मोरगा नेशनल हाइवे पर बारातियों से भरी बोलेरो डिवाइडर में जा घुसी. हादसे के बाद वाहन फसे लोगों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया. बोलेरो पर महिला समेत बच्चे आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे. हादसे में सभी घायल हुए हैं. वहीं चार की हालत बेहद गंभीर है. सभी घायलों कटघोरा के उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से चार लोगों को रेफर कर दिया गया है. मामले की बांगो पुलिस जांच कर रही है.

टीपी नगर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया. हादसे में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रेलर चालक टीपी नगर स्थित रेलवे ट्रैक के बीचों बीचों वाहन खड़ा कर पब्लिक के डर से चाबी लेकर भाग गया. रेलवे ट्रैक पर वाहन खड़ी होने पर कोयला परिवहन बाधित हुआ. सीएसईबी और बालको का रेलवे ट्रैक लगभग एक घंटे तक बाधित रहा. वहीं घटना की सूचना पर 112 की टीम पहुंची और छुपे चालक को ढूंढ निकाला और वाहन को रेलवे ट्रैक से हटाया.

Back to top button