कोरबाछत्तीसगढ़

लोनर हाथी ने घर में सो रही महिला पर किया हमला, अस्पताल ले जाते रास्ते में हुई मौत

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । जिले के कटघोरा वनमंडल में वन परिक्षेत्र केन्दई के ग्राम अंतर्गत ठिहाईपारा लमना में लोनर हाथी द्वारा हमला कर घर में सो रही महिला आरती ओमप्रकाश उम्र 30 वर्ष को रात्रि 12.30 बजे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 द्वारा पोड़ी उपरोड़ा हॉस्पिटल लाया जा रहा था उसी दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गई।

कटघोरा मंडल में हाथी का आतंक जारी है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग द्वारा जंगली हाथियों को भगाने के लिए प्रयास किया जा रहा है लेकिन 10 महीनों से जंगली हाथी कटघोरा वन मंडल में जमे हुए हैं। जिससे ग्रामीणों को दहशत में जीना पड़ रहा है।

लोनर हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जंगली हाथी ने पसान वन परिक्षेत्र में पिछले हफ्ते भी एक ग्रामीण की जान ली थी। वन विभाग की नाकाम व्यवस्था के चलते ग्रामीणों को जान गंवाना पड़ रहा है।

Back to top button