Uncategorized

रावण से की हमास की तुलना, कंगन रनौत ने की इजरायली राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात…

पद्श्री अवार्डेड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को भी इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग ने विचलित कर दिया है. हमेशा लोगों के सामने बेबाकी से विचार रखने वाली कंगना रनौत ने इस बारे में भी खुलकर बात की है. कंगना रनौत ने दिल्ली में इजरायली राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात करके इस जंग को लेकर अपना पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर बात की. कंगना ने हमास की तुलना रावण से की है. बता दें कि पद्मश्री अवार्ड मिलने के बाद कंगना रनौत ने भीख में मिली आजादी जैसा बयान दिया था।

कंगन रनौत ने इससे जुड़ा पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है की भारत में इजराय के राजदूत नाओर गिलोन से आत्मीय मुलाकात की. आज पूरी दुनिया, खासकर इजराइल और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग लड़ रहे हैं. कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची, तो मुझे लगा कि इजरायल एम्बेसी आकर उन लोगों से मिलना चाहिए, जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं.

जिस प्रकार से छोटे बच्चों, महिलायों को निशाना बनाया जा रहा है, ये दिल को झकझोर देने वाला है. मुझे पूरी उम्मीद है आंतकवाद के खिलाफ इस युद्ध में इजरायल विजयी होगा. उनके साथ मैंने अपनी आने वाली फिल्म तेजस और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की.

बता दें कंगना अपने आने वाली फिल्म को लेकर प्रमोशन में लगी हैं. उनकी फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में वो एयरफोर्स अधिकारी तेजस गिल के किरदार में दिखेंगी. फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म में कई ऐसे पहलू लोगों को देखने मिलेंगे, जिसे लोग नहीं जानते थे.

Back to top button