बासमती चावल के लगातार गिरते भाव रोकने को आप पार्टी सरकार मानी किसानों की मांग, रेल रोको संघर्ष रद्द….

अमृतसर. किसान नेताओं ने मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के भरोसे पर यह फैसला लिया है. धालीवाल ने आश्वासन दिया कि सीएम भगवंत सिंह भाव स्थिर करने की घोषणा खुद करेंगे. रेस्ट हाउस में हुई बैठक में किसानों के साथ मंत्री धालीवाल के साथ डीसी घनश्याम थोरी, डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल और डीएफएससी अमरजीत सिंह मौजूद थे.

संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर बासमती चावल के गिरते भाव को लेकर 25 अक्टूबर को किसान जत्थेबंदियों का ‘रेल रोको’ आंदोलन स्थगित कर दिया गया है.
किसान सतनाम सिंह अजनाला जतिंदर सिंह छीना और लखबीर सिंह नजमपुरा ने मंत्री के समक्ष वादा मुताबिक किसानों का साथ नहीं देने पर विरोध जताया. मंत्री ने कहा कि सूबा सरकार पहले ही बासमती के दाम स्थिर करने का फैसला ले चुकी है, जिसकी घोषणा सीएम 2 दिन में करेंगे. डीसी ने बताया कि अब निर्यात की शर्त 1200 डॉलर की शर्त खत्म है और उसे 950 डॉलर किया गया है. किसान संगठन के नेताओं ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो विरोध फिर करेंगे.