मध्य प्रदेश

प्रत्याशी बदलने के बाद भी पार्टी में बवाल जारी, सुमावली में फूंका पुतला, बड़नगर में जमकर हुई नारेबाजी, टिकट बदले पर सुर नहीं….

मध्य प्रदेश में पार्टी की सूची में बदलाव के बाद एक बार फिर कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया है। मुरैना की सुमावली विधानसभा से टिकट बदल कर पर कुलदीप सिंह सिकरवार का टिकट काटने पर उनके समर्थकों ने पार्टी पार्टी के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और कमलनाथ का पुतला जलाया। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाए। कुलदीप सिकरवार ने भी कमलनाथ पर उनके साथ अन्याय करने का आरोप लगाया।

मध्य प्रदेश में पार्टी के टिकट फेरबदल के बाद एक बार फिर बवाल मच गया है। पार्टी ने आज चार विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं। जिससे टिकट कटने वाले प्रत्याशी के समर्थकों में काफी रोष है। इसी कड़ी में आज कार्यकर्ताओं ने मुरैना की सुमावली सीट से कुलदीप सिंह सिकरवार का टिकट कटने पर काफी बवाल किया। वहीं  दूसरी तरफ उज्जैन जिले की बड़नगर सीट से राजेंद्र सिंह सोलंकी की टिकट काटने से कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।

दरअसल आज बुधवार को पार्टी ने मुरैना की सुमावली विधानसभा में बदलाव करते हुए पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है। इस सीट पर पहले पार्टी ने कुलदीप सिकरवार को टिकट दिया था। टिकट में बदलाव होने पर कुलदीप सिकरवार के समर्थकों ने कमलनाथ के खिलाफ नारा लगाते हुए उनका पुतला जलाया। कुलदीप सिकरवार ने कहा कि कमलनाथ ने मेरे साथ धोखा किया है। मेरे क्षेत्र की जनता चाहती है कि में चुनाव लड़ूं तो मैं चुनाव लडूंगा।

वहीं दूसरी तरफ उज्जैन जिले की बड़नगर सीट से राजेंद्र सिंह सोलंकी की टिकट कटने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि मेरे पास टिकट कटने की कोई अधिकृत सूचना नहीं है। वे 27 तारीख को नामांकन फॉर्म दाखिल करेंगे। बता दें कि पार्टी ने  बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी का टिकट काटकर मुरली मोरवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Back to top button