Uncategorized

BJP के बागी एकनाथ खडसे की लैंड डील केस में बढ़ी मुसीबत, ED ने उनके दामाद को गिरफ्तार किया …

मुंबई। पुणे लैंड डील मामले में भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ आने वालों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में बीजेपी से एनसीपी में आए एकनाथ खडसे की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। लैंड डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लिया है और पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उनके दामाद को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, बाद में वहीं उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चौधरी को मंगलवार की रात को गिरफ्तार किया गया। उनसे दक्षिण मुंबई में केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में इस मामले में काफी देर तक पूछताछ की गई। अधिकारियों ने आरोप लगाया कि चौधरी पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहे थे। उन्हें धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किए जाने की संभावना है।

इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता एकनाथ खडसे से 2016 के एक भूमि सौदे के संबंध में छह घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी। जनवरी महीने में ही उनकी बेटी को भी ईडी ने समन भेजा था और लंबी पूछताछ की थी।

Back to top button