मध्य प्रदेश

जमुना भिड़े इंदौर संभाग के अपर आयुक्त बने, अंकिता धाकरे अपर कलेक्टर भोपाल पदस्थ

राज्य सरकार ने 25 आईएएस और 42 राप्रसे अफसरों के तबादले किए

भोपाल। राज्य सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक फेरबदल किया। इस फेरबदल में 25 आईएएस अफसर और 42 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर प्रभावित हुए। जिसमें राजधानी भोपाल सहित इंदौर व कुछ अन्य शहरों की फील्ड पोस्टिंग में तैनात अफसर भी प्रभावित हुए। जमुना भिड़े को इंदौर संभाग का अपर आयुक्त बनाया गया है, जबकि अंकिता धाकरे को भोपाल कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है।

इस फेरबदल में खासतौर पर विधानसभा चुनाव के पहले मंत्री, विधायकों की अनुशंसा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन, जिला पंचायतों और नगर निगमों में तबादले किए गए हैं। इसके अलावा तीन साल एक ही जिले में पदस्थ रहने वाले अफसरों को भी बदला गया है। सूची में सबसे अधिक प्रभावित होने वालों में जिला पंचायत के सीईओ हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गुरुवार को जारी तबादला सूची में भाप्रसे के अफसरों में कृष्ण गोपाल तिवारी अपर आयुक्त आदिवासी विकास तथा प्रबंध संचालक अजजा वित्त एवं विकास निगम भोपाल को मंत्रालय में अपर सचिव जल संसाधन विकास विभाग बनाया गया है। अजय श्रीवास्तव सीईओ जिला पंचायत दमोह को अपर आयुक्त आदिवासी विकास तथा प्रबंध संचालक अजजा वित्त एवं विकास निगम भोपाल (अति. प्रभार), रानी बाटड सीईओ जिपं मंडला को अपर आयुक्त शहडोल संभाग, अजय देव शर्मा अपर कलेक्टर इंदौर को सीईओ जिपं उज्जैन, जमुना भिड़े सीईओ जिपं रतलाम को अपर आयुक्त इंदौर संभाग, अर्पित वर्मा अपर कलेक्टर शहडोल को सीईओ जिपं दमोह, किरोड़ी लाल मीना अपर कलेक्टर धार को संचालक राज्य कम्प्यूटर सिक्यूरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम, अभिलाष मिश्रा सीईओ जिपं बैतूल को अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर, अंकिता धाकरे सीईओ उज्जैन को अपर कलेक्टर भोपाल, अंजू अरुण कुमार उप सचिव मंत्रालय को अपर कलेक्टर ग्वालियर, अमन वैष्णव सीईओ जिपं झाबुआ को सीईओ जिपं रतलाम, अक्षत जैन एसडीएम राजनगर, छतरपुर को सीईओ जिपं मंडला, सृष्टि देशमुख गौड़ा एसडीएम गाडरवाड़ा, नरसिंहपुर को सीईओ जिपं बुरहानपुर, तन्मय वशिष्ट शर्मा एसडीएम बैहर बालाघाट को सीईओ जिपं अनूपपुर, काजल जावला एसडीएम शहपुरा डिंडोरी को उप सचिव मंत्रालय, दलीप कुमार एसडीएम हरसूद खंडवा को सीईओ जिपं नरसिंहपुर, हिमांशु प्रजापति एसडीएम जावरा, रतलाम को सीईओ जिपं देवास, आकाश सिंह एसडीएम बडऩगर, उज्जैन को उप सचिव मंत्रालय, निधि सिंह एसडीएम चंदेरी, अशोकनगर को अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल, पवार नवजीवन विजय एसडीएम कुक्षी, धार को सीईओ जिपं सिवनी, डॉ नागार्जुन बी. गौड़ा उप सचिव मंत्रालय आयुष को अपर कलेक्टर हरदा, सपना पंकज सोलंकी अपर परीक्षा नियंत्रक लोकसेवा आयोग इंदौर को अपर आयुक्त वाणिज्यकर इंदौर, अभय सिंह आोहरिया सीईओ जिपं अनूपपुर को उप सचिव मंत्रालय एवं रेखा राठौर प्राचार्य, राजस्व प्रशिक्षण शाला इंदौर को सीईओ जिपं झाबुआ पदस्थ किया गया है।

Back to top button