मध्य प्रदेश

मध्‍य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों के चुनाव का ऐलान, 20 जनवरी को होगा मतदान

30 दिसंबर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक जमा किए जा सकेंगे नाम निर्देशन-पत्र

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 19 नगरीय निकायों के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। मतदान 20 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 5 बजे तक ईवीएम से होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र लेने का कार्य 30 दिसंबर 2022 से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र 6 जनवरी 2023 तक (अपरान्ह 3 बजे तक) लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच 7 जनवरी को की जाएगी। अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 9 जनवरी, 2023 है। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी किया जायेगा। मतदान 20 जनवरी को होगा। मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों को घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी।
इन नगरीय निकायों में होगा मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में निर्वाचन होगा। इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी निर्वाचन होगा। इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केन्द्र हैं। कुल मतदाता 5 लाख 7 हजार 308 हैं। इनमें से पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता हैं।
सरपंच के 122 और पंच के 61 हजार पदों के लिए होगा उप निर्वाचन
प्रदेश में रिक्त पंचायतों का आम निर्वाचन और उप निर्वाचन जनवरी 2023 में होंगे। पंच के 61 हजार 936 पद के लिये उप निर्वाचन और 1364 पद के लिये आम निर्वाचन होगा। सरपंच के 122 पद के लिये उप निर्वाचन और 78 पद के लिये आम निर्वाचन होगा।  इसके अलावा 5 जनवरी को जनपद पंचायत सदस्य के 9 पद के लिये उप निर्वाचन होगा। पंच पद के लिये मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना मतदान केन्द्र में ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की मतगणना 9 जनवरी 2023 को होगी। सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम 9 जनवरी को और जिला पंचायत सदस्य के परिणाम 10 जनवरी, 2023 को घोषित होंगे। पंच पद के लिए मतपत्र से मतदान होगा, जबकि अन्य पदों के लिए इवीएम से वोट डाले जाएंगे।

Back to top button